Box Office Prediction: 'मिली' और 'डबल एक्सएल' पर भारी पड़ेगी कैटरीना कैफ की Phone Bhoot? पहले दिन कर सकती है इतना बिजनेस
Phone Bhoot: इस हफ्ते सिनेमाघरों में 3 फिल्में मिली, डबल XL और फोन भूत रिलीज होने वाली हैं. ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक तीनो फिल्मों में से कैटरीना कैफ की फोन भूत ओपनिंग डे पर अच्छा कलेक्शन कर सकती है.

Phone Bhoot Box Office Prediction: दिवाली का फेस्टिवल इस साल फिल्म प्रोड्यूसर्स एग्जीबिटर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स के लिए कोई खुशी नहीं ला सका. दो सुपरस्टार अक्षय कुमार (राम सेतु) और अजय देवगन (थैंक गॉड) की फिल्में एक साथ रिलीज होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर इनकी कमाई ठंडी ही रही. हालांकि, फिल्म ट्रेड एनालिस्ट ने अब अपकमिंग रिलीज, ‘मिली’, ‘डबल एक्सएल’ और ‘फोन भूत’ को लेकर उम्मीद जताई है. ट्रेड एनालिस्ट्स को भरोसा कि अलग-अलग कॉन्सेप्ट पर बनी तीनो फिल्में थिएटर तक दर्शकों को खींच लाएंगीं.
‘फोन भूत’ को मिल सकती है अच्छी ओपनिंग
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर और फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अक्षय राठी का कहना है कि कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर स्टारर ‘फोन भूत’ अन्य दो रिलीज से आगे है. ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि कैटरीना की स्टार पावर और हॉरर-कॉमेडी जॉनर की वजह से फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच सकती है और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की ओपनिंग 1.5-2 करोड़ रुपये के बीच आंकी जा रही है. वहीं सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी स्टारर ‘डबल एक्सएल’ सोसाइटी में बॉडी शेमिंग के खिलाफ महिलाओं की लड़ाई पर एक कमेंट्री है, रिलीज के दिन लगभग 50 लाख रुपये कमाने की भविष्यवाणी की गई है.
मिली का बॉक्स ऑफिस प्रिडिक्शन
वहीं जाह्नवी कपूर की ‘मिली’ मलयालम फिल्म हेलेन की हिंदी रीमेक है. इस फिल्म को लेकर ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि इसे बॉक्स ऑफिस पर मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. अनुमान लगाया गया है कि ‘मिली’ का ओपनिंग कलेक्शन ‘डबल एक्सएल’ के जितना यानी 50 लाख रुपये हो सकता है.
]
कैटरीना की वजह से ‘फोन भूत’ को मिलेगा फायदा
ट्रेड एनालिस्ट राठी का कहना है कि कैटरीना कैफ की पॉपुलैरिटी की वजह से तीनों रिलीज में से ‘फोन भूत को ‘मिली’और ‘डबल एक्सएल’ पर बढ़त मिली है. उन्होंने कहा, "इस हफ्ते की अन्य रिलीज की तुलना में इसकी बढ़त है, इसकी सीधी वजह ये है कि कैटरीना कैफ एक बोनाफाइड स्टार हैं. इसमें कोई शक नहीं कि देश भर में उनके लाखों फैंस हैं. वह लंबे ब्रेक के बाद बड़े पर्दे पर आ रही हैं, इसलिए कैटरीना की फिल्म को देखने के लिए थिएटर में फुट फॉल रहेगा.
View this post on Instagram
4 नवंबर को रिलीज हो रही है ‘फोन भूत’
बता दें कि कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर की मच अवेटेड हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘फोन भूत’ 4 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. गुरमीत सिंह के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में कैटरीना कैफ 'भूत' के रोल में नजर आएंगी, जबकि सिद्धांत और ईशान को 'घोस्टबस्टर्स' के रूप में देखा जाएगाय कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 के बाद इस साल दूसरी हॉरर-कॉमेडी फिल्म होगी.
ये भी पढ़ें:-जारी हुआ Avatar: The Way of Water का नया ट्रेलर, देख आप भी रह जाएंगे हैरान, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

