Video: कैटरीना कैफ ने वीडियो शेयर कर अनुष्का शर्मा से कहा, "कैप्टन से मेरी सिफारिश कर दो"
कैटरीना कैफ ने अपना क्रिकेट खेलते हुए एक वीडियो शेयर किया है और अनुष्का शर्मा से कहा है कि वो विराट कोहली से उनकी सिफारिश करें जिससे उनकी बैटिंग में कुछ सुधार आ सके.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ बहुत जल्द सलमान खान के साथ फिल्म 'भारत' में दिखाई देने वाली हैं. लेकिन इससे पहले वो अपने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर काफी सुर्खियों में आ गई हैं. कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर क्रिकेट खेलते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है. दिलचस्प बात ये हैं कि कैटरीना के इस वीडियो से ज्यादा चर्चे उनके इस वीडियो को दिए कैप्शन के हैं.
कैटरीना ने 'भारत' की शूटिंग के दौरान क्रिकेट के मैदान पर ऐसे शॉट जमाए जिन्हें देखकर मजा आ जाएगा. कैटरीना की बैटिंग को देखकर अच्छे से अच्छा क्रिकेटर भी उनका फैन हो जाएगा. कैटरीना ने अपने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, "पैकअप के बाद भारत के सेट पर. वर्ल्ड कप करीब है. अनुष्का शर्मा उम्मीद करती हूं कि तुम टीम के कप्तान से मेरी पैरवी करोगी. मेरे स्विंग में कुछ सुधार की जरूरत है. लेकिन कुल मिलाकर मैं खराब ऑलराउंडर नहीं हूं. अपना टाइम आएगा."
वीडियो के कैप्शन के हर ओर चर्चे हो रहे हैं. बता दें कि कैटरीना और अनुष्का दिसंबर 2018 में रिलीज हुई अपनी आखिरी फिल्म 'जीरो' में साथ दिखाई दी थीं. पर्दे के साथ-साथ रियल लाइफ में भी दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती है. कैटरीना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
गौर करने वाली बात ये हैं कि बैकग्राउंड में रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म 'गली बॉय' का गाना 'अपना टाइम आएगा' भी सुनाई दे रहे हैं. इसके साथ ही कैटरीना ने गाने के इस टाइटल के हैशटैग का भी इस्तेमाल अपने वीडियो में किया है. साफ है कि कैटरीना 'भारत' के साथ-साथ रणवीर-आलिया की फिल्म 'गली बॉय' का भी प्रमोशन कर रही है.
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले कुछ ऐसा ही सेट पर क्रिकेट खेलते हुए सलमान खान ने भी अपना वीडियो शेयर किया था. उनके वीडियो को भी फैंस ने काफी पसंद किया था.
View this post on Instagram
कैटरीना कैफ और सलमान खान की फिल्म 'भारत' के डायरेक्टर अली अब्बास जफर हैं. अली इससे पहले कैटरीना कैफ और सलमान खान 'टाइगर जिंदा है' को डायरेक्ट कर चुके हैं. 'भारत' इस साल ईद पर रिलीज होगी. इस फिल्म में सलमान और कैटरीना के साथ पहली बार दिशा पाटनी भी दिखाई देने वाली हैं.