Katrina Vicky: विक्की कौशल को पहली बार देख ऐसा था कैटरीना कैफ का रिएक्शन, कहा था- 'कौन है ये लड़का'
Katrina's First Reaction On Vicky: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बॉलीवुड के लवेबल कपल हैं. हालांकि, एक्टर को पहली बार देखने के बाद कैटरीना का रिएक्शन कुछ और ही था. खुद एक्ट्रेस ने इसका खुलासा किया है.
![Katrina Vicky: विक्की कौशल को पहली बार देख ऐसा था कैटरीना कैफ का रिएक्शन, कहा था- 'कौन है ये लड़का' katrina kaif reaction after watching vicky kaushal for the first time in manmarziyaan promo Katrina Vicky: विक्की कौशल को पहली बार देख ऐसा था कैटरीना कैफ का रिएक्शन, कहा था- 'कौन है ये लड़का'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/19/d49ef84aae72fdfe1e7c06fa0ed4c0e41666146682686353_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Katrina Revealed Her First Reaction On Vicky Kaushal: बी टाउन के सबसे चर्चित कपल्स में से एक कैटरीना कैफ और विक्की कौशल दिसंबर 2021 में शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों ने अपनी शादी को एकदम प्राइवेट रखा था और उसमें सिर्फ करीबी लोग ही शामिल हुए थे. वहीं, शादी के बाद से दोनों अक्सर एक साथ दिखाई देते हैं और फैंस भी उनकी तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटाते हैं. कम लोग इस बात से वाकिफ होंगे कि एक्टर को पहली नजर में देख कैटरीना ने क्या रिएक्शन दिया था.
विक्की कौशल को पहली बार देख ऐसा था कैटरीना का रिएक्शन
दरअसल, कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'फोन भूत' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं और कई प्रमोशनल इवेंट्स में नजर आ रही हैं. ऐसे में विक्की कौशल का उनके सामने जिक्र न हो, यह भला कैसे हो सकता है. एक इंटरव्यू के दौरान कैटरीना ने खुलासा किया कि पहली बार विक्की कौशल को देखने के बाद उनका कैसा रिएक्शन था. उन्होंने मुताबिक, पहली नजर में एक्टर को देखने के बाद कैटरीना का ध्यान उनपर टिका रह गया था. हालांकि, उस समय वह उनका नाम तक नहीं जानती थीं.
कैटरीना ने पूछा था कौन है ये लड़का?
कटरीना कैफ ने बताया कि उन्होंने अभिनेता को पहली बार साल 2018 में फिल्म 'मनमर्जियां' के प्रमोशन के दौरान देखा था. वह कहती हैं, 'मुझे आज भी याद है आनंद एल राय ने मुझे मनमर्जियां का प्रोमो दिखाया था और मैंने उनसे पूछा कि यह लड़का (विक्की कौशल) कौन है? उस समय मैंने बस यही जाना कि वह कितने सहज और मासूम थे. उनके पास वह प्रतिभा थी'. बताते चलें कि, मनमर्जियां से पहले विक्की कौशल राजी और लस्ट स्टोरीज में नजर आ चुके हैं. उन्होंने फिल्म 'मसान' से अपना डेब्यू किया था.
ऐसे हुई थी दोनों की मुलाकात
कैटरीना कैफ ने इससे पहले कॉफी विद करण के शो पर भी विक्की कौशल के साथ अपने रिश्ते पर बात कर चुकी हैं. उन्होंने बताया था कि दोनों जोया अख्तर की पार्टी में मिले और वह तभी से उन्हें पसंद करने लगी थीं. कटरीना ने सबसे पहले अपने दिल का हाल जोया को ही बताया था. दोनों ने कुछ समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी कर ली.
यह भी पढ़ें- Adipurush: फिल्म रिलीज से पहले ही डायरेक्टर ओम राउत को मिला बड़ा गिफ्ट, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)