नई दिल्ली: सलमान खान की आने वाली फिल्म 'भारत' इन दिनों अपनी स्टार कास्ट को लेकर चर्चाओं में आ गई है. काफी लंबे समय बाद सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म के जरिए एक बार फिर से स्क्रीन शेयर करते दिखाई देने वाले थे लेकिन प्रियंका ने सब कुछ फाइनल होने के बाद निजी कारणों से फिल्म करने से मना कर दिया. इसके बाद से ही फैंस को इंतजार था कि फिल्म में कैटरीना का किरदार अब कौन सी अभिनेत्री निभाएगी. अब माना जा रहा है कि फिल्म मेकर्स ने इस फिल्म के लिए दूसरी हीरोइन को कास्ट कर लिया है.


VIDEO: सुनील ग्रोवर ने 'भारत' में प्रियंका चोपड़ा के रोल के लिए दिया ऑडिशन


ये कोई और नहीं बल्कि कैटरीना कैफ हैं. जी हां कैटरीना कैफ का नाम प्रियंका चोपड़ा की जगह फाइनल कर दिया गया है. एक बार फिर से सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोड़ी परदे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. इस बारे में कंफर्म करते हुए डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने मिड डे से बात करते हुए कहा है, "मैं एक बार फिर से सलमान और कैटरीना के साथ काम करने के लिए काफी उत्साहित हूं. इससे पहले हमने साथ में काफी मजेदार तरीके से काम किया है. इस प्रोजेक्ट के लिए 'निक' ऑफ टाइम में कैटरीना का नाम फाइनल कर लिया गया है."


VIDEO: सेट पर शिल्पा शेट्टी ने खोले सलमान की शर्ट के बटन, फिर बताया कैसी लड़कियों से होते हैं इंप्रेस



आपको बता दें कि कैटरीना ने अली अब्बास जफर से साथ इससे पहले फिल्म 'टाइगर जिंदा है' और 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' जैसी हिट फिल्मों में काम चुकी हैं. कुछ ही दिनों पहले अली अब्बस जफर ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी प्रियंका चोपड़ा ने फिल्म से बैक आउट कर लिया है. उन्होंने ट्वीट किया था, "हां प्रियंका चोपड़ा फिल्म 'भारत' का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने हमें 'निक ऑफ टाइम' (हाल ही में) में अपने फैसले के बारे में बताया जिसे जानने के हम सभी काफी खुश हैं. भारत की पूरी टीम की ओर से प्रियंका चोपड़ा को शुभकामनाएं".


ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम सुनते ही सलमान खान की हुई ऐसी हालत, देखें वीडियो





इसके बाद उन्होंने ट्वीट किया कि वो बहुत जल्द दूसरी हीरोइन के नाम का ऑफिशियल एनाउंसमेंट करेंगे. तभी से ही खबरे हैं कि प्रियंका बहुत जल्द शादी करने वाली हैं जिसके कारण उन्होंने इस फिल्म से अपना नाम वापस ले लिया है.


VIDEO: जूही चावला का हाथ मांगने उनके घर गए थे सलमान, परिवार ने इस वजह से किया था इनकार





हालांकि अभी तक प्रियंका ने इस बारे में कुछ नहीं बताया है कि आखिर उन्होंने फिल्म क्यो छोड़ी. 'भारत' फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में सलमान खान के साथ दिशा पाटनी और सुनील ग्रोवर भी नजर आने वाले हैं. फिल्म में सलमना और कैटरीना के 5 अलग-अलग लुक देखने को मिलेंगे जो कि 18 से 60 साल के बीच के होंगे.