Ek Tha Tiger Unknown Facts: साल 2005 में फिल्म 'मैंने प्यार क्यों किया' आई जिसके बाद सलमान खान और कैटरीना कैफ ने साथ में फिल्म 'एक था टाइगर' की. इस फिल्म में दोनों का काम दर्शकों को जबरदस्त लगा और कैटरीना के करियर में एक अलग मुकाम आया.
इसके बाद जब इसी फिल्म का सीक्वल साल 2017 में आया तब 'टाइगर' फ्रेंचाइजी वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पहचान बन गई. साल 2012 में YRF SPY Universe की पहली फिल्म एक था टाइगर आई जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई.
ऐसा बताया गया कि सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर असली रॉ एजेंट रवींद्र कौशिक की कहानी है. जो पाकिस्तान रॉ एजेंट के तौर पर गए और कभी लौटकर नहीं आए. हालांकि, इस फिल्म में कुछ बदलाव जरूर हुए. फिल्म ने कितनी कमाई की और इससे जुड़े कुछ अनसुने किस्से जरूर पता होने चाहिए.
'एक था टाइगर' की रिलीज को 12 साल पूरे
15 अगस्त 2012 को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई फिल्म एक था टाइगर का निर्देसन कबीर खान ने किया था. फिल्म को वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स बैनर तले बनाया गया था जिसे आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म में सलमान खान, कैटरीना कैफ, रणवीर शौरे, गिरीश करनड, रोशन सेठ जैसे कलाकार नजर आए थे. इसके बाद के दो सीक्वल बने जिनमें सलमान खान और कैटरीना कैफ मुख्यतौर पर नजर आए.
'एक था टाइगर' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सलमान खान के जबरदस्त एक्शन से भरपूर फिल्म एक था टाइगर ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. Sacnilk के अनुसार, फिल्म एक था टाइगर का बजट 75 करोड़ रुपये था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 320 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. इस फिल्म का वर्डिक्ट ब्लॉकबस्टर बताया था और अगर ये फिल्म आप ओटीटी पर देखना चाहते हैं तो प्राइम वीडियो का सब्स्क्रिप्शन ले सकते हैं.
'एक था टाइगर' के अनसुने किस्से
फिल्म एक था टाइगर आपने कई बार देखी होगी और इसके एक्शन सीन को खूब एन्जॉय भी किया होगा. लेकिन इससे जुड़ी इन बातों को शायद ही जानते हों. यहां बताई गई सभी बातें आईएमडीबी के अनुसार हैं.
1.'एक था टाइगर' रॉ एजेंट रविंद्र कौशिक को डेडिकेट की गई थी. फिल्म के प्रमोशन के दौरान कबीर खान ने बताया था कि रविंद्र कौशिक जिन्हें रॉ में 'टाइगर' नाम से जाना जाता था इस फिल्म को उन्हें ही डेडिकेट किया गया है, हालांकि फिल्म का क्लाइमैक्स काफी हद तक बदला गया.
2.'एक था टाइगर' के एक सीन में सलमान पेंटिंग बनाते नजर आते हैं. असल में जो पेंटिंग वो बनाते हैं वो उनकी ही होती है. फिल्म के सेट पर फ्री टाइम में सलमान पेंटिंग बनाते थे और एक सीन में उस पेंटिंग को भी रखा गया.
3.कबीर खान ने प्रमोशन के दौरान कहा था कि 'टाइगर' के लिए उन्होंने ऋतिक रोशन को पहले पसंद किया था. लेकिन बात नहीं बन पाई तो सलमान को साइन किया गया लेकिन लोगों ने सलमान को ही पसंद किया.
4.यशराज फिल्म्स के साथ बतौर सोलो एक्टर ये सलमान खान की पहली फिल्म थी. यशराज फिल्म्स के मालिक आदित्य चोपड़ा ने दूसरी कंपनी वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स बनाई जिसकी पहली फिल्म 'एक था टाइगर' थी.
5.YRF SPY यूनिवर्स में 'एक था टाइगर' के बाद 'टाइगर जिंदा है', 'वॉर', 'पठान' और 'टाइगर 3' बनाई गई. ऐसा बताया जा रहा है कि इस कंपनी में आने वाले समय में ऐसी फिल्में आएंगी जो बॉक्स ऑफिस का इतिहास बदल देगी.
यह भी पढ़ें: 'वेदा' देख ली? अगर नहीं तो पहले जॉन अब्राहम की इन 5 बेहतरीन फिल्मों को निपटा लें, वरना बहुत कुछ कर देंगे मिस!