Anushka Sharma Birthday: बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) आज यानि 1 मई को अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर फैंस के अलावा कई सेलेब्स भी अनुष्का को सोशल मीडिया के जरिए जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. इसी बीच एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने भी एक्ट्रेस की एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें बड़े ही खास अंदाज बर्थडे विश किया है.
कैटरीना ने शेयर की अनुष्का की फोटो
कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर अनुष्का की एक ग्लैमरस तस्वीर शेयर की है. जिसमें एक्ट्रेस व्हाइट ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैटरीना कैफ ने लिखा – ‘हैलो पड़ोसी...आपके लिए ढेर सारी खुशियां और प्यार...हमेशा खुश रहो.’ बता दें कि कैटरीना और अनुष्का एकसाथ फिल्म ‘जब तक है जान’ में काम कर चुकी हैं. इस फिल्म के बाद से दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती हो गई थी.
विराट ने स्पेशल अंदाज में किय़ा था पत्नी को बर्थडे विश
वहीं इससे पहले अनुष्का के पति और इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली ने भी अपनी पत्नी की कुछ अनदेखी तस्वीरों को फैंस के साथ शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया था. विराट ने तस्वीरों के साथ एक खास कैप्शन भी लिखा था. उन्होंने लिखा था कि, 'तुम्हारे अच्छे और बुरे सभी प्यारे पागलपन के साथ हैप्पी बर्थडे मेरी सबकुछ…'
इस फिल्म में नजर आएंगी अनुष्का शर्मा
बता दें कि अनुष्का शर्मा ने 11 जनवरी 2021 में अपनी बेटी वामिका कोहली को जन्म दिया था. जिसके बाद से एक्ट्रेस बेटी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. जिसकी कई तस्वीरें वो फैंस के साथ भी शेयर करती हैं. लेकिन किसी भी तस्वीर में अनुष्का अपनी लाडली बेटी का फेस रिवील नहीं किया है. वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा बहुत जल्द फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ में नजर आने वाली हैं.
यह भी पढ़ें-