अक्षय कुमार के सेल्फी की कायल हुईं कैटरीना, इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर की तारीफ
बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्में देने वाले अक्षय और कैटरीना एक दूसरे के अच्छे दोस्त माने जाते हैं. यही वजह है कि बीते रोज कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पर अक्षय के साथ एक तस्वीर शेयर की है और उनकी तारीफ भी की है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने खिलाड़ियों के खिलाड़ी अक्षय कुमार के बारे में एक बड़ी बात कही है. दरअसल कैटरीना ने अक्षय के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में कैटरीना और अक्षय काफी खुश नजर आ रहे हैं. कैटरीना ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, "अक्षय तुम सही थे, तुम मुझसे कहीं अच्छी तस्वीरें लेते हो. फाइनली लंबे समय के बाद एक खूबसूरत फोटो...लव यू अक्षय....
कैटरीना और अक्षय ने यूं तो बॉलीवुड में कई फिल्मों में साथ काम किया है, लेकिन हाल में दोनों की एक साथ कोई फिल्म नहीं आई है. हालांकि अक्षय ने कुछ ही दिनों पहले अपनी फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' से सफलता का स्वाद चखा है, वहीं कैटरीना भी फिल्म 'टाइगर जिंदा है' में जल्द ही नजर आएगीं. 'टाइगर जिंदा है' दरअसल सलमान और कैटरीना की मशहूर फिल्म 'एक था टाइगर' की सीक्वेल है.
बता दें कि कैटरीना और अक्षय कुमार की जो़ड़ी बड़े परदे पर काफी हिट रही है. इन दोनों ने कई फिल्में साथ में की हैं. दोनों ही सितारे काफी अच्छे दोस्त माने जाते हैं. बेशक कैटरीना और अक्षय ने एक साथ काफी दिनों के बाद कोई तस्वीर शेयर की हो, लेकिन दर्शक बेसब्री से दोनों को एक साथ बड़े परदे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं.