Salman Khan Katrina Kaif: सलमान खान अक्सर ही कैटरीना कैफ के साथ अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. ऐसे में जब कैटरीना ने सलमान के साथ एक शानदार तस्वीर शेयर की तो उसे सोशल मीडिया पर वायरल होने में जरा भी समय नहीं लगा. कैटरीना ने कुछ ही घंटो पहले सुपरस्टार सलमान खान के साथ अपने इंस्टा हैडल पर तस्वीर पोस्ट की हैं. इस तस्वीर में दोनों एक दूसरे की कंपनी को इन्जॉय करते दिखाई दे रहे हैं.


तस्वीर में आप साफ देख सकते हैं कि एक दूसरे के साथ होने की खुशी दोनों के चेहरे पर साफ दिखाई दे रही है. सलमान खान के साथ इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैटरीना ने लिखा कि, 'भारत की शूटिंग खत्म हो चुकी है। मेरे लिए यह सबसे रोमांचक कैरेक्टर रहा है. फिल्म को बनाने का पूरा प्रोसेस काफी इंस्पायरिंग रहा.' इसके साथ ही उन्होंने अली अब्बास जफर, सलमान खान और अतुल अग्निहोत्री को बेस्ट बॉयज जबकि अलवीरा खान बेस्ट गर्ल बताकर थैंक यू भी कहा.


प्रभास के गाल पर गलती से लगा फैन का हाथ, फिर देखिए कैसा था 'बाहुबली' का रिएक्शन


दिलचस्प बात ये हैं कि इस तस्वीर में ना तो अली अब्बास जफर दिखाई दे रहे हैं, ना अतुल अग्निहोत्री और न ही सलमान खान की बड़ी बहन अलवीरा. लेकिन कैटरीना ने कैप्शन से साफ कर दिया है कि वो सलमान के साथ साथ उनके पूरे परिवार के काफी क्लोज हैं.





आपको बता दें कि कटरीना कैफ बहुत जल्द सलमान खान के साथ फिल्म 'भारत' में दिखाई देने वाली हैं. कैटरीना से पहले फिल्म में इस रोल के लिए अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को साइन किया गया था लेकिन शादी के कारण प्रियंका ने इस फिल्म से अपने कंसेंट वापस ले लिया. जिसके बाद कैटरीना को इस फिल्म के लिए साइन कर लिया गया.


अवॉर्ड नाइट में हद से ज्यादा बोल्ड अवतार में पहुंचीं किम कर्दाशियां, सामने आईं ऐसी हॉट तस्वीरें


ये पहली बार नहीं है जब सलमान और कैटरीना साथ में स्क्रीन स्पेस शेयर करते दिखाई देने वाले हैं. इससे पहले ये सुपरहिट जोड़ी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में साथ काम कर चुकी है. वहीं डायरेक्टर की बात करें तो पिछली बार सलमान खान, कटरीना कैफ और अली अब्बास जफर ने 'टाइगर जिंदा है' में साथ काम किया था. यह फिल्म सुपरहिट रही थी. इसके अलावा सलमान और अली अब्बास ने फिल्म सुल्तान में साथ काम किया, ये फिल्म भी सुपरहिट रही थी.


VIDEO: पहली बार रनबीर कपूर ने आलिया भट्ट को सबके सामने लगाया गले, फ्लाइट में भी खूब की खिंचाई





फिल्म की बात करें तो बताया जा रहा है कि 'भारत' सलमान खान बिलकुल अलग किरदार में नजर आएंगे. फिल्म में सलमान को 18 से लेकर 60 साल की उम्र तक दिखाया जाएगा। फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी. इस फिल्म में सलमान और कटरीना के अलावा तबू, दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर नजर आएंगे. बता दें कि यह कोरियन फिल्म Ode To My Father का हिंदी रीमेक है.


18 कैरेट गोल्ड की ड्रेस और हाथों में डायमंड पहन जब रेड कार्पेट पर उतरीं ये अभिनेत्री तो देखने वालों की सांसे थम गईं