बर्थडे के दिन पति पर कैटरीना कैफ ने लुटाया प्यार, शेयर की विक्की कौशल की कैंडिड फोटोज
Katrina Kaif Post: विक्की कौशल के बर्थडे पर कैटरीना कैफ ने स्पेशल पोस्ट शेयर किया है. उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Katrina Kaif Post: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड के क्यूट कपल्स में से एक हैं. दोनों को जब भी फैंस साथ में देखते हैं तो खुश हो जाते हैं. दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर एक-दूसरे पर प्यार लुटाते हुए नजर आते हैं. विक्की ने 16 मई को अपना 36वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है. पति क बर्थडे के मौके पर कैटरीना ने खास पोस्ट शेयर किया है. कैटरीना ने पोस्ट शेयर करके विक्की पर ढेर सारा प्यार लुटाया है. जिसकी फोटोज वायरल हो रही हैं.
कैटरीना ने विक्की कौशल की कैंडिड फोटोज शेयर की हैं. ये फोटोज उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की लग रही हैं. फोटोज में विक्की की मिलियन डॉलर स्माइल नजर आ रही है. उनका लुक शानदार है. उन्होंने व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू पैंट पहनी हुई थी.
विक्की पर कैटरीना ने लुटाया प्यार
कैटरीना ने विक्की की ढेर सारी फोटोज शेयर की हैं. जिसमें से एक में वो चाय पीते नजर आ रहे हैं तो वहीं एक में केक उनके सामने रखा है और वो स्माइल कर रहे हैं. कैटरीना ने फोटोज शेयर करते हुए हार्ट इमोजी और केक इमोजी पोस्ट की. इन फोटोज पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.
View this post on Instagram
फैंस ने विक्की को किया विश
कैटरीना के पोस्ट पर फैंस कमेंट करके विक्की को बर्थडे विश कर रहे हैं. एक ने लिखा- जब आपकी पत्नी बेस्ट फोटोग्राफर हो. वहीं दूसरे ने लिखा- हैप्पी बर्थडे जीजू. वहीं जोया अख्तर, सबा पटौदी ने कमेंट करके विक्की को बर्थडे विश किया.
बता दें कैटरीना कैफ और विक्की कौशल दिसंबर 2021 में शादी के बंधन में बंधे थे. कैटरीना-विक्की की शादी राजस्थान में हुई थी. शादी में फैमिली और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे. विक्की कौशल कॉफी विद करण 8 में गए थे. जहां उन्होंने बताया था कि शादी की रस्मों से एक दिन पहले उन्होंने कैटरीना को प्रपोज किया था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कशल जल्द ही बैड न्यूज में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में तृप्ति डिमरी, एमी विर्क, फातिमा सना शेख और नेहा धूपिया लीड रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा विक्की छावा में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म से उनका लुक भी वायरल हो चुका है.
ये भी पढ़ें: 'शोले' के सेट पर ही गुजारता था रातें, फिर एक दिन ऑटो पकड़कर भागने को मजबूर हुआ ये सुपरस्टार, जानें किस्सा