Tiger 3: Katrina Kaif ने फैन्स के साथ शेयर किया डांस रिहर्सल का वीडियो, कोरियोग्राफर्स के साथ ठुमके लगाती नजर आईं एक्ट्रेस
Tiger 3: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने हाल ही में फैन्स को सरप्राइज देते हुए खुद की एक डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. ये वीडियो उनकी आने वाली फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) की रिहर्सल का है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म टाइगर 3 (Tiger 3) के लिए काफी सुर्खियों बटोर रही हैं.बता दें कि रूस में अपना शेड्यूल खत्म करने के बाद फिल्म में नजर आने वाले दोनों सितारे कैटरीना और सलमान खान फिलहाल तुर्की में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. जहां से उनकी कुछ शूटिंग के सेट की तस्वीरें और कुछ बिहाइंड द सीन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फैन्स को उनकी ये तस्वीरें काफी पसंद आ रही हैं. और वो फिल्म को लेकर काफी एक्साइटिड भी हैं.
कैटरीना ने शेयर किया डांस का वीडियो
वहीं अब हाल ही में कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैन्स के साथ फिल्म के लिए अपने डांस रिहर्सल की एक वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में कैटरीना को एक डांस स्टूडियो में अपने कोरियोग्राफर्स के साथ कुछ मजेदार स्टेप्स करते हुए देखा जा सकता है. कैटरीना इसमें ब्लैक पेंट के साथ व्हाइट कलर के टैंक टॉप पहने नजर आ रही हैं. कैटरीना ने बालों में पोनीटेल बनाई हुई हैं. वीडियो को शेयर करते हुए कैटरीना ने लिखा, हम टर्की में भी डांस करने के लिए जगह ढूंढ लेते हैं.
फैन्स को पसंद आ रहा हैं सलमान का नया लुक
बता दें कि इस्तांबुल जाने से पहले, कैटरीना और सलमान रूस में टाइगर 3 की शूटिंग कर रहे थे और सेट से उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हो गईं थी. तस्वीरों में सलमान का एक बहुत ही अलग लुक नजर आ रहा हैं. जो फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. रिपोर्टों के अनुसार, तुर्की की शूटिंग पूरी करने के बाद, सलमान और कैटरीना शूटिंग के दूसरे शेड्यूल के लिए वियना जा सकते हैं. बताते चलें कि, टाइगर 3 का निर्देशन मनीष शर्मा कर रहे हैं और ये यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित है.
ये भी पढ़ें-
Malaika Arora ने Arjun Kapoor पर लुटाया अपना प्यार, फैंस को जमकर पसंद आ रही है वीडियो