Katrina Kaif Travel Diaries: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने इन दिनों अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाने काम से ब्रेक लेकर वेकेशन पर गई हैं. एक्ट्रेस ने विंटर वेकेशन के लिए पहाड़ों की वादियों को चुना हैं जहां वह पति विक्की कौशल के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. बी-टाउन के क्यूट कपल की वेकेशन फोटोज भी सोशल मीडिया पर छा गई हैं. कैटरीना कैफ ने अपनी ट्रैवल डायरी से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
9 दिसंबर, 2022 को कैटरीना और विक्की कौशल की पहली वेडिंग एनिवर्सरी थी. कपल ने इसे धूमधाम से मनाया है. फिलहाल, कैटरीना ने सोशल मीडिया पर छुट्टीयों की कुछ फोटोज शेयर की हैं. इसमें दोनों कैट और विक्की नेचर को एंजॉय करते दिखाई दे रहे हैं. पहाड़ों की वादियों में कैटरीना गुलाबी सर्दी का मजा लेती दिख रही हैं.
कैटरीना की ट्रैवल डायरी
इंस्टाग्राम पर कैटरीना ने ट्रैवल डायरी नाम से फोटोज शेयर की हैं जिनमें वह ब्लैक जैकेट पहने बहुत क्यूट लग रही हैं. उन्होंने अपने सिर को फर वाली कैप से ढक रखा है और मुस्कुरा रही हैं. वहीं एक्ट्रेस की इस डायरी में कभी खूबसूरत नजारे तो कभी विक्की कौशल की एक झलक सब कुछ है..."
एक्ट्रेस ने शेयर की विक्की कौशल की तस्वीर
एक तस्वीर में विक्की कौशल कैमरे की ओर नहीं देख रहे हैं और उनके चारों तरफ कोहरा है. इसके अलावा एक्ट्रेस ने एक खूबसूरत सनसेट और गार्डन के नजारे भी फैंस को दिखाए हैं. कैटरीना की इन फोटो पर फैंस भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
इससे पहले कैटरीना ने पहाड़ों में एंजॉय करते हुए कुछ फोटोज शेयर की थी जिसमें वह यलो और व्हाइट कलर के वूलन टॉप में बेहद क्यूट लग रही थीं. यहां कैटरीना ने फोटो क्रेडिट में हैसबैंड लिखकर विक्की कौशल को टैग किया था.
एनीवर्सरी पर छाए रहे कैटरीना-विक्की
बॉलीवुड के स्वीट कपल कैटरीना और विक्की अपनी वेडिंग एनिवर्सरी पर सोशल मीडिया पर खूब छाए रहे हैं. कपल ने सालगिरह के दिन एक दूसरे के लिए रोमांटिक पोस्ट शेयर किए थे. कैटरीना ने कैप्शन में विक्की को एक साल पूरा होने की बधाई दी थी. इसके अलवा विक्की कौशल ने भी कैटरीना के साथ पुरानी फोटोज शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी थीं.
यह भी पढ़ें- Vicky Kaushal पर चढ़ा 'बोरडम गेम' का बुखार, अजीब हरकतें देख साली साहिबा ने भी उड़ाया मजाक