Sooryavanshi Film Promotion: Rohit Shetty की गोद में लेटे Akshay Kumar का Katrina ने बनाया मजेदार वीडियो, भागते नजर आए खिलाड़ी
Katrina Kaif Share Funny Video: अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी के प्रमोशन से पहले एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है जिसमें अक्षय, रोहित शेट्टी की गोद में लेटे हैं.
![Sooryavanshi Film Promotion: Rohit Shetty की गोद में लेटे Akshay Kumar का Katrina ने बनाया मजेदार वीडियो, भागते नजर आए खिलाड़ी katrina kaif shares interesting video of akshay kumar and rohit shetty Sooryavanshi Film Promotion: Rohit Shetty की गोद में लेटे Akshay Kumar का Katrina ने बनाया मजेदार वीडियो, भागते नजर आए खिलाड़ी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/24/9aade3183b5f618106b52b533739f3fb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Katrina Kaif Shares Funny Video of Akshay Kumar: अक्षय कुमार (Akshay Kuamr) की मोस्ट अवेटेड फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) रिलीज को तैयार है. जिसकी प्रमोशन रविवार से शुरू हो रहा है. इस बीच कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने अक्षय और रोहित का मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर आपके भी हंसते-हंसते पेट में दर्द हो जाएगा. कैटरीना ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें अक्षय, फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी की गोद में आराम फरमा रहे हैं. जैसे ही उन्हें पता लगता है कि कैट उनका वीडियो रिकॉर्ड कर रही हैं वो वहां से भागने लगते हैं.
कैटरीना ने शेयर किया मजेदार वीडियो
वीडियो की शुरुआत में कैटरीना कैफ धीरे से बताती है कि आज सूर्यवंशी फिल्म के प्रमोशन का पहला दिन है और इसके लिए अक्षय कुमार बहुत एनर्जटिक और एक्साइटेड हैं. मैंने उन्हें कभी इतना उत्साहित नहीं देखा, देखिए जरा इन्हें, तभी वीडियो में आगे तरफ अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी दिखाई देते हैं. अक्षय बड़े रिलेक्स होकर रोहित की गोद में लेटे दिखते हैं. कैटरीना जैसे ही आगे की तरफ बढ़तीं हैं. रोहित उन्हें वीडियो बनाने से रोकते हैं. इस पर अक्षय एकदम उठकर बैठ जाते हैं और कहते हैं रिकॉर्ड मत करो. ये ठीक नहीं लगता, हमारी इज्जत है. लेकिन कैटरीना नहीं रुकती, जिसके बाद अक्षय और रोहित शेट्टी वहां से उठकर भागने लगते हैं. इस दौरान अक्षय हड़बड़ाहट में गिर भी जाते हैं. देखिए ये मजेदार वीडियो-
अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी 5 नवंबर को रिलीज हो रही हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार पुलिस अफसर के किरदार में है उनके साथ कैटरीना कैफ लीड रोल में है जबकि रणवीर सिंह और अजय देवगन गेस्ट अपीयरेंस में दिखाई देंगे. ये फिल्म देशभर में 3 हजार सिनेमा थियेटरों पर रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)