तस्वीरों में कैटरीना ने अपने बालों को खुला छोड़ रखा है और वह नो-मेकअप लुक के साथ अपनी परफेक्ट फ्लॉलेस स्किन को फ्लॉन्ट करते नजर आ रही हैं. कैटरीना की ये दो तस्वीरें शुक्रवार को इंटरनेट पर छाई रही.
इनमें से एक तस्वीर में कैटरीना ने लिखा है : "जस्ट चिलींग." जबकि दूसरे तस्वीर के साथ उन्होंने एक बटरफ्लाई ईमोजी पोस्ट की है.
'जीरो' और 'जब तक है जान' जैसी फिल्मों में कैटरीना के साथ काम कर चुकी अनुष्का ने कैटरीना की इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए कहा : "ब्यूटीफूल."
फिल्मों में काम की बात करें तो कैटरीना अभी अक्षय कुमार के साथ 'सूर्यवंशी' की शूटिंग में व्यस्त हैं.
Saaho Public Review: प्रभास की 'साहो' ने जीता दर्शकों का दिल, देखें ऑडियंस REVIEW