Tip Tip Barsa Paani: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और अक्षय कुमार (Akshay Kuamr) की फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) ने धमाकेदार ओपनिंग की है, ये साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई हैं. कोरोना के बाद एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर बहार लौटी हैं. सूर्यवंशी के साथ-साथ इस फिल्म का गाना टिप-टिप बरसा पानी (Tip Tip Barsa Pani) भी खूब सुर्खियों में बना हुआ है. इस गाने में कैटरीना की अदाओं ने एक बार फिर सबको घायल कर दिया है. कैटरीना ने अब इस गाने का एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कॉरियोग्राफर फराह खान के इशारों में लहरा रही हैं.


कैटरीना कैफ ने शेयर किया वीडियो


कैटरीना ने टिप-टिप बरसा पानी गाने की मेकिंग के दौरान का वीडियो शेयर किया है, जिसमें कैटरीना गोल्डन गिल्टरी साड़ी में भीगते हुए अपने मूव्स दिखा रही हैं, वहीं पीछे से कॉरियोग्राफर फराह खान की आवाज भी आती हैं जिसमें वो काउंटिग कर रही हैं. उनके बैकग्राउंड में खाली सड़क और बारिश हो रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैट ने लिखा, "बारिश हो रही थी आवाज मेरी अपनी फराह खान की है" ये वीडियो आते ही वायरल हो गया जिसमें कैटरीना की दिलकश अदाएं फैंस का दिल जीत रही हैं. 



अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी 5 नवंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, इस फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. फिल्म में अक्षय के साथ कैटरीना कैफ लीड रोल में हैं जबकि अभिनेता रणवीर सिंह और अजय देवगन गेस्ट अपीयरेंस में दिखाई देंगे. फिल्म को डायरेक्ट किया है रोहित शेट्टी ने. टिप-टिप बरसा पानी, गाना 90 के दशक में आई फिल्म मोहरा का सुपरहिट सॉन्ग हैं, पहले इस गाने में अक्षय के साथ रवीना टंडन दिखाई दी थी, नए गाने में कैटरीना कैफ ने अपने मूव्स दिखाई हैं. कई लोग इन दोनों गानो की तुलना भी कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: 


Katrina Kaif और Vicky Kaushal का दिवाली के दिन हुआ रोका? इस डायरेक्टर के घर पर हुआ फंक्शन! 


The Kapil Sharma Show में Akshay Kumar और Katrina Kaif के सामने Navjot Singh Sidhu का जिक्र, Archana Puran Singh से कपिल बोले- आप उन्हें...