Vicky Kaushal-Katrina Kaif Video: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड के क्यूट कपल्स में से एक हैं. दोनों साथ में बेहद प्यारे लगते हैं. इस वजह से ही ये कपल फैंस का भी फेवरेट है. विक्की और कैटरीना सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे पर प्यार लुटाते रहते हैं. विक्की कैटरीना का खूब ध्यान भी रखते हैं. इसी वजह से हर कोई उन्हें बेस्ट हसबैंड भी कहता है. इन दिनों ये कपल लंदन में है. लंदन में हॉलीडे एंजॉय करते हुए विक्की-कैटरीना की एक वीडियो वायरल हो रही है. जिसे देखने के बाद एक बार फिर कैटरीना के प्रेग्नेंट होने की खबरें आने लगी.


वायरल हो रहे वीडियो में विक्की और कैटरीना लंदन की सड़कों पर हाथों में हाथ डाले घूमते नजर आ रहे हैं. विक्की पत्नी कैटरीना का ध्यान रख रहे हैं. वीडियो में कैटरीना ने ओवरसाइज कपड़े पहने हुए हैं जिसे देखकर लोग कह रहे हैं कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं और बेबी बंप को ओवरसाइज्ड कपड़ों से छुपाती नजर आ रही हैं.


प्रेग्नेंट हैं क्या कैटरीना कैफ?
कैटरीना कैफ को ओवरसाइज्ड कपड़ों में देखकर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- ये प्रेग्नेंट लग रही हैं. वहीं दूसरे ने लिखा- हां ये प्रेग्नेंट हैं. वहीं कुछ लोग कह रहे हैं उन्हें प्राइवेसी दो. बाहर भी तुम्हे चैन नहीं है. कैटरीना और विक्की का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.


बता दें कि कैटरीना कैफ प्रेग्नेंट नहीं हैं. कैटरीना की पीआर टीम ने उनकी प्रेग्नेंसी की खबरों को गलत बताया है. 






विक्की के लिए शेयर किया पोस्ट
हाल ही में विक्की कौशल ने अपना 36वां जन्मदिन मनाया है. विक्की के बर्थडे पर कैटरीना ने पति की ढेर सारी तस्वीरें शेयर की थीं. जिसमें वो स्माइल करते हुए नजर आ रहे थे. वो फोटोज बर्थडे डिनर की लग रही थीं. कैटरीना ने फोटोज शेयर करते हुए केक और हार्ट इमोजी पोस्ट की थी.


वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ आखिरी बार सलमान खान के साथ फिल्म टाइगर 3 में नजर आईं थीं. फिल्म में सलमान और कैटरीना की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. वहीं विक्की कौशल की बात करें तो वो जल्द ही बैड न्यूज में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा उनके पास कई फिल्में हैं.


ये भी पढ़ें: यामी से आलिया और अनुष्का तक, बॉलीवुड के इन सेलेब्स ने अपने बच्चों के संस्कृत में रखे हैं नाम