Katrina Kaif Happy Birthday : आज के समय में अगर बॉलीवुड टॉप एक्ट्रेसेस की बात करें तो कैटरीना कैफ टॉप 5 की लिस्ट में आती हैं. यहां तक पहुंचने में कैटरीना ने लगभग 20 साल का सफर तय किया है. कैटरीना कैफ आज मैरिड भी हैं और करियर में टॉप पर भी हैं. यही सपना लेकर तो लगभग 20 साल पहले कैटरीना मुंबई आई थीं. जो पूरा नहीं हो पाता अगर सलमान खान उनका साथ नहीं देते.
कैटरीना कैफ ने फिल्मों में काम काफी समय पहले शुरू कर दिया था लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. निराश होकर वो वापस चलीं गईं लेकिन फिर किस्मत से उन्हें सलमान खान मिले वो वापस आईं और फिर भारत की होकर रह गईं. आज कैटरीना कैफ अपना 41वां बर्थडे मना रही हैं और इस मौके पर चलिए आपको कुछ अनसुने किस्से बताते हैं.
कौन हैं कैटरीना कैफ?
16 जुलाई 1983 को कैटरीना कैफ का जन्म हॉन्ग कॉन्ग में हुआ था. कैटरीना के पिता मोहम्मद कैफ है जो भारतीय मूल के हैं लेकिन ब्रिटिश बिजनेसमैन हैं जो यंग एज से ही वहां रकर काम करना शुरू कर दिए थे. मोहम्मद कैफ ने ब्रिटिश मूल की लड़की सुसान से शादी की थी. इनसे उन्हें तीन बेटियां हुईं जिनमें से एक कैटरीना हैं.
जब कैटरीना टीनएजर थीं तभी उनके पैरेंट्स अलग हो गए थे. कैटरीना की स्कूलिंग घर से हुई. 14 साल की उम्र में कैटरीना ने हवाई ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीता है और तब से मॉडलिंग शुरू कर दिया था. कैटरीना कई ब्यूटी शोज में हिस्सा लिया करती थीं और वहां उन्हें फिल्ममेकर कैजाद गुस्ताद ने नोटिस किया था.
कैटरीना कैफ का संघर्ष और पहली हिट फिल्म
कैजाद गुस्ताद ने उन्हें अपनी फिल्म बूम के लिए सिलेक्ट किया जिसमें अमिताभ बच्चन, गुलशन ग्रोवर, जैकी श्रॉफ जैसे बड़े कलाकार नजर आए. फिल्म फ्लॉप रही और कैटरीना ने वापस जाने का फैसला लिया. बाद में उन्हें कुछ तेलुगू फिल्मों से ऑफर आए तो वो वापस भारत आईं और उन्होंने कुछ फिल्मों में काम भी किया. फिर सलमान खान से उनकी मुलाकात हुई और उन्होंने अपनी फिल्म मैंने प्यार क्यों किया (2005) में कैटरीना को मौका दिया. ये फिल्म हिट हुई और कैटरीना कैफ के लिए बॉलीवुड के लिए दरवाजे हमेशा के लिए खुल गए.
कैटरीना कैफ का अब तक का फिल्मी सफर
कैटरीना कैफ को बॉलीवुड में आए 20 से 22 साल हो गए हैं. इन सालों में एक्ट्रेस ने 'हमको दीवाना कर गए', 'नमस्ते लंदन', 'वेलकम', 'अजब प्रेम की गजब कहानी', 'राजनीति', 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा', 'जब तक है जान', 'सिंह इज किंग', 'मेरे ब्रदर की दुल्हन', 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है', 'न्यूयॉर्क', 'पार्टनर' और 'टाइगर 3' जैसी सुपरहिट फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया है.
कैटरीना कैफ के अफेयर्स और शादी
कैटरीना कैफ के अफेयर के किस्से कई लोगों से थे लेकिन सीरियल रिलेशनशिप की बात सलमान खान और रणबीर कपूर के साथ बताया जाचा है. हालंकि, कैटरीना कैफ ने 9 दिसंबर 2021 को विक्की कौशल के साथ शादी करके सबकी बोलती बंद कर दी. आज वो विक्की के साथ हैप्पी मैरिड लाइफ जी रही हैं.
यह भी पढ़ें: महज 10 साल की उम्र में रेणुका शहाणे को हुआ था पीरियड, असर पड़ा ऐसा कि बदल गई थी पूरी लाइफ, एक्ट्रेस ने किया खुलासा