नई दिल्ली: सलमान खान की आने वाली फिल्म 'भारत' कई दिनों से अपनी स्टार कास्ट को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक बार फिर से इस फिल्म की स्टार कास्ट में नया नाम जोड़ा गया है. सबसे पहले सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी को लेकर डायरेक्टर अली अब्बास जफर से सभी को काफी उत्साहित कर दिया. इसके बाद दिशा पाटनी का नाम भी फिल्म की स्टार कास्ट के लिए फाइनल कर दिया गया. बता दें प्रियंका चोपड़ा और दिशा पाटनी दोनों ही अभिनेत्री उत्तर प्रदेश के बरेली की रहनी वाली हैं.
अब फिल्म की कास्ट में जो नया नाम फाइनल किया जा रहा है वो कोई और नहीं बल्कि सलमान खान के सबसे क्लोज मानी जाने वाली कैटरीना कैफ है. बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि फिल्म में सलमान खान दो नहीं बल्कि तीन हीरोइनों के साथ ईश्क फरमाते नजर आने वाले हैं. इनमें प्रियंका चोपड़ा, दिशा पाटनी और कैटरीना कैफ के नाम फाइनल है. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में सलमान खान के पांच अलग लुक नजर आने वाले हैं.
फिल्म में वो 18 साल के लड़के से लेकर 70 साल केल बुजुर्ग की भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं. VFX तकनीक की मदद से सलमान के लुक्स में बदलाव किए जाएंगे. बताया जा रहा है कि दिशा पाटनी फिल्म में सलमान खान की टीनएज का लव इंट्रेस्ट का किरदार निभाएंगी. वहीं प्रियंका को सलमान का साथ सबसे लंबे समय के लिए स्क्रीन पर नजर आएंगी. प्रियंका और कैटरीना भी सलमान खान के लव इंट्रेस्ट का रोल निभाएंगी. सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ के साथ दिशा पहली बार सिल्वर स्क्रीन शेयर करती नजर आने वाली हैं.
जब छोटी बेटी खुशी कपूर को पड़ी थी श्रीदेवी से डांट, निधन के बाद सामने आया ये Video
इसके लिए वो काफी उत्साहित भी हैं. फिल्म 'भारत' में प्रियंका चोपड़ा के साथ काम करने के लिए तैयार अभिनेत्री दिशा पटानी ने कहा कि वह प्रियंका की एक बड़ी प्रशंसक हैं. प्रियंका ने शुक्रवार को फिल्म के सेट पर दिशा का स्वागत किया. उन्होंने लिखा, "दिशा पटानी का 'भारत' में स्वागत है. यह प्यारा है. बरेली का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं." दिशा ने प्रतिक्रिया दी, "बहुत-बहुत शुक्रिया. मैं आपकी बड़ी प्रशंसक हूं और मैं इसका हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं."
अली अब्बास द्वारा निर्देशित फिल्म में अभिनेता सलमान खान प्रमुख भूमिका में हैं. यह फिल्म 2019 की ईद पर रिलीज होगी. 'भारत' वर्ष 2014 की दक्षिण कोरियाई फिल्म 'ओड टू माई फादर' का आधिकारिक रूपांतरण है. यह अतुल अग्निहोत्री के रीयल लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड और भूषण कुमार की टी-सीरीज द्वारा निर्मित है.