मुंबई: सलमान खान और कैटरीना कैफ की आने वाली फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग इन दिनों माल्टा में चल रही है. सोमवार को कैटरीना ने माल्टा से एक फोटो शेयर किया है, जिसमें कैट अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भारत’ के लिए शूट कर रही हैं. इस फोटो में की कैटरीना काफी फ्रेश नजर आ रही हैं. वहीं उन्होंने इस फोटो को ‘माल्टा’ केप्शन दिया है.

जुलाई में 'भारत' की शूटिंग शुरू हुई थी, जिसमें पिछले हफ्ते कैटरीना ने अपना पहला शूट किया है. इस महीने की शुरुआत में सलमान खान ने भी यूरोप में अपने दूसरे प्रोग्राम के लिए शूटिंग शुरू कर दी थी. कैटरीना कैफ ने जो तस्वीर शेयर की है उसे देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म 'भारत' में उनका लुक है. फिल्म में वो कुछ इस ही अंदाज में नजर आएंगी.



मां के साथ घूम रहे सलमान

दूसरी तरफ सलमान खान भी शूटिंग के दौरान अपनी मां के साथ घूमते नजर आ रहे हैं. जिसके कुछ वीडियों उन्होंने इंटरनेट पर शेयर भी किए हैं. हाल ही में शेयर किए गए एक वीडियो में उनकी मां सलमा खान सीड़ियों पर चढ़ रहीं हैं. वहीं सलमान खान अपनी मां के पीछे-पीछे सीढ़ियों पर चढ़ रहे हैं. जिसके बैकग्राउंड में करन अर्जुन का फेमस गाना ‘ये बंधन तो प्यार का बंधन है’ बज रहा है. इसी दौरान फिल्म की एक्ट्रैस कैटरीना कैफ ने फिल्म भारत में अपने लुक के कुछ फोटो इंटरनेट पर शेयर किए हैं.

प्रियंका द्वारा 'भारत' छोड़े जाने के बाद उन्हें ‘जीरो’ में सलमान के अपोजिट रोल के लिए तैयार किया गया है. फिल्म में तब्बू, दिशा पाटनी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. इसके साथ ही फिल्म इंडिया को अलग-अलग सालों में रहे हालात को दिखाया जाएगा. इंडिया में पंजाब और दिल्ली के अलावा माल्टा और अबू धाबी में शूट किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-

‘यमला पगला दीवाना2’ के बकवास होने का शूटिंग के दौरान ही हो गया था एहसास : धर्मेन्द्र

Asian Games: विनेश फोगाट के GOLD जीतने पर बॉलीवुड ने दी बधाई, आमिर बोले- म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के!

सेक्स कॉमेडी पर काम कर रहे हैं 'वीरे दी वेडिंग' के डायरेक्ट शशांक घोष