Katrina Kaif Vicky Kaushal Sangeet: Farah Khan लड़की वालों को तो Karan Johar लड़के वालों को कर रहे कोरियोग्राफ, ये होगी संगीत और मेहंदी की थीम
विक्की और कैटरीना के संगीत को शानदार बनाने की जिम्मेदारी फराह खान (Farah Khan) और करण जौहर (Karan Johar) के कंधों पर डाली गई है. जो लड़के वालों और लड़की वालों को कोरियोग्राफ करेंगे.
![Katrina Kaif Vicky Kaushal Sangeet: Farah Khan लड़की वालों को तो Karan Johar लड़के वालों को कर रहे कोरियोग्राफ, ये होगी संगीत और मेहंदी की थीम Katrina Kaif Vicky Kaushal Sangeet Farah Khan and karan johar choreograph the sangeet ceremony know about the theme of sangeet and mehendi Katrina Kaif Vicky Kaushal Sangeet: Farah Khan लड़की वालों को तो Karan Johar लड़के वालों को कर रहे कोरियोग्राफ, ये होगी संगीत और मेहंदी की थीम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/04/db34fa834001d7d3dfdef4a93ef5c326_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Farah Khan and Karan Johar choreograph Katrina Kaif Vicky Kaushal Sangeet Ceremony: 9 दिसंबर को कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky kaushal) शादी करने जा रहे हैं और प्री वेडिंग फंक्शन 7 दिसंबर से ही शुरू हो जाएंगें. खबर है कि 7 दिसंबर को सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा (Fort Barwada) में ग्रैंड संगीत सेरेमनी होगी, जिसमें विक्की और कैटरीना तो परफॉर्म करेंगे ही साथ ही और भी बॉलीवुड सेलेब्स परफॉर्म करेंगे. दोनों की संगीत सेरेमनी से जुड़ी कई खबरें सामने आ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विक्की और कैटरीना के संगीत को शानदार बनाने की जिम्मेदारी फराह खान (Farah Khan) और करण जौहर (Karan Johar) के कंधों पर डाली गई है. जो लड़के वालों और लड़की वालों को कोरियोग्राफ करेंगे.
लड़के और लड़की वालों में होगा मुकाबला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फराह खान लड़की वालों यानि कि कैटरीना कैफ के परिवार वालों और रिश्तेदारों को कोरियोग्राफ कर रही हैं. फराह खान जानी मानी कोरियोग्राफर हैं और कैटरीना को भी डांस सिखा चुकी हैं. लिहाजा लड़की वालों को नचाने की जिम्मेदारी फराह खान को सौंपी गई है. वहीं बात करें पंजाबी मुंडे विक्की कौशल के परिवार की तो उन्हें डांस सिखा रहे हैं करण जौहर. जी हां...मीडिया में खबरें हैं कि लड़के वालों की तरफ से करण जौहर लीड करेंगे. यानि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के संगीत में होने वाला है जमकर मुकाबला.
ऐसी होगी संगीत और मेहंदी की थीम
विक्की और कैटरीना की शादी से जुड़ी हर जानकारी को काफी सीक्रेट रखा जा रहा है लेकिन फिर भी मीडिया में इस रॉयल वेडिंग से जुड़ी काफी जानकारियां सामने आ रही हैं. वेडिंग थीम के बारे में अब काफी कुछ पता चला है संगीत की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संगीत की थीम ब्लिंग है. वहीं 8 दिसंबर को होने वाली मेहंदी की बात करें तो इस खास रस्म के लिए गोल्ड, बेज, आइवरी और व्हाइट थीम को फाइनल किया गया है. शादी वाले दिन के लिए पेस्टल थीम रखी गई है. वहीं दोनों इन खास मौकों पर क्या पहनने वाले हैं इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.
ये भी पढ़ेंः Kapil Sharma Show Comedy Video: Vicky Kaushal ने कपिल शर्मा को बताया था 'छिछोरा', कॉमेडियन बोले- हम पछता रहे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)