Krushna Abhishek Confirms Vicky Katrina wedding News: इन दिनों बॉलीवुड गलियारों में केवल एक बात का ही शोर सुनाई दे रहा है और वो है कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी का. अब तक जो खबर अटकलें मानी जा रही थीं वो अब धीरे धीरे कन्फर्म हो रही हैं. गजराज राव (Gajraj Rao) का बयान, सवाई माधोपुर के डीएम की चिट्ठी सामने आने के बाद दोनों की शादी की खबर पुख्ता हो गई थी और अब इस खबर पर एक्टर और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने भी अपनी मुहर लगा दी है. कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के पड़ोसी हैं तो वहीं वो कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) से भी परिचित हैं लिहाजा शादी से पहले ही उन्होंने अपनी तरफ से शुभकामनाएं दोनों को दे दी हैं. और शादी की तैयारियों को लेकर काफी कुछ खुलासा भी किया है.
विक्की के पड़ोसी हैं कृष्णा
कृष्णा अभिषेक विक्की कौशल के पड़ोसी हैं लिहाजा उन्होंने एक अच्छा पड़ोसी होने के नाते अपनी विशेज दोनों को दी हैं. उनके मुताबिक विक्की उनके पड़ोसी हैं और वो उन्हें लिफ्ट में कभी भी मिलकर बधाई दे सकते हैं. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कृष्णा अभिषेक ने बताया है कि घर में शादी की तैयारियां चल रही हैं लेकिन काफी गुपचुप तरीके से सभी तैयारियों को अंजाम दिया जा रहा है ताकि किसी को ज्यादा भनक ना लगे. विक्की या कैटरीना दोनों में से किसी ने भी या इनके परिवारवालों ने भी अभी इस शादी का औपचारिक ऐलान नहीं किया है जबकि मीडिया में केवल इसी शादी के चर्चे हो रहे हैं. वहीं कृष्णा अभिषेक कितने मजाकिया हैं ये तो हम सब अच्छे से जानते हैं वहीं विक्की की शादी को लेकर भी वो काफी फनी मूड में
कोर्ट मैरिज करने की भी है खबरें
मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का भी शोर मचा है कि कैटरीना और विक्की सात फेरे लेने से पहले एक दूसरे के साथ कोर्ट मैरिज करेंगे और अपनी शादी ोको रजिस्टर करवाएंगे. कहा जा रहा है कि वेडिंग वेन्यू जाने से पहले दोनों कोर्ट मैरिज कर लेंगे. हालांकि इन खबरों में कितनी सच्चाई है ये फिलहाल कहा नहीं जा सकता क्योंकि दोनों ही परिवारों ने इस पर चुप्पी साध रखी है.
ये भी पढ़ेंः इस वजह से बार- बार टल रही हैं Alia Bhatt और Ranbir Kapoor की शादी की तारीख, सामने आई बड़ी वजह
ये भी पढ़ेंः पहली डेट से लेकर Kiss तक, कुछ ऐसा था Amrita Singh और Saif Ali Khan का प्यार, जानिए तकरार से लेकर तलाक तक की कहानी