Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. विक्की कौशल (Vicky) और कैटरीना (Katrina) की शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के सिक्स सेंसेज फोर्ट में होने जा रही है. कैट-विक्की (Katrina-Vicky) के मेहंदी संगीत सेरेमनी में धमाकेदार परफॉर्मेंस होने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कैट-विक्की (Vickat) भी डांस करेंगे. विक्की कैटरीना के संगीत सेरेमनी में कई बड़े सितारे शामिल होंगे जो प्री-वेडिंग फंक्शन में जमकर रौनक लगाएंगे. 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्की कैटरीना के संगीत फंक्शन में ऋतिक रोशन, आलिया भट्ट, कबीर खान, अनुष्का शर्मा, मिनि माथुर, नेहा धूपिया, अंगद बेदी समेत कई एक्टर्स रंग जमाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विक्की कौशल और कैटरीना कैफ संगीत सेरेमनी में नित्या मेहरा की फिल्म के गानों पर परफॉर्म करेंगे. कई दूसरे सेलिब्रिटी भी परफॉर्म करेंगे.  






रिपोर्ट्स के अनुसार विक्की कौशल और कैटरीना कैफ 'काला चश्मा', 'बार-बार देखो' और 'नचदे ने सारे' गाने पर डांस करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैटरीना-विक्की का संगीत सेरेमनी फंक्शन शुरू हो चुका है. सिक्स सेंसेज फोर्ठ में राजस्थानी और पंजाबी संगीत की धुन पर परफॉर्मेंस शुरू हो गई हैं. 7 दिसंबर को करीब शाम 7 बजे संगीत का फंक्शन शुरू हुआ.


बता दें कि इससे पहले दोपहर को हल्दी का कार्यक्रम किया गया था. कैटरीना कैफ के हाथों पर राजस्थान के मशहूर मेहंदी वाले मेहंदी लगा रहे हैं. कैटरीना-विक्की की शादी में जो एक्साइटमेंट्स फैन्स में है वो किसी सेलेब कपल की शादी में नहीं देखने को मिली है. 


ये भी पढ़ें: Vicky Kaushal-Katrina Kaif ने नहीं निभाई शादी से पहले एक बेहद जरूर रस्म! 


Chhote Chhote Peg Song: Nushrratt Bharuccha को छोटे-छोटे कपड़ों में देख घरवालों की उड़ गई थी नींद, पूछ डाला था ऐसा सवाल