Katrina Vicky Threat Case: फिल्म अभिनेत्री कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और उनके पति विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने बीते सोमवार को मुंबई (Mumbai) के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में शिकायात दर्ज कराई थी कि उन्हे एक शख्स से लगातार धमकी मिल रही है. इसके बाद पुलिस हरकत में आयी और मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में मानवेंद्र सिंह नामक एक स्ट्रग्लर को गिरफ्तार किया. आज उस आरोपी को मुंबई की बांद्रा कोर्ट (Bandra Court) में पेश किया गया और कोर्ट ने 28 जुलाई तक के लिए आरोपी को पुलिस कस्टडी में भेज दिया.


आरोपी मानवेंद्र सिंह के वकील संदीप शेरखाने के मुताबिक उनके मुवक्किल को बेवजह फंसाया जा रहा है. उनका मुवक्किल मानवेंद्र उत्तर प्रदेश को गोरखपुर का रहने वाला है और मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में वो अपनी किस्मत आजमा रहा है. साल 2019 से वो इंस्टाग्राम के जरिये कटरीना कैफ और उसकी बहन के संपर्क में आया.


वकील के मुताबिक इन लोगों की फिर फोन पर भी बाते होने लगी थी, लेकिन किसी वजह से कटरीना कैफ और उसकी बहन से मेरे मुवक्किल का मनमुटाव हुआ. कुछ बातों को लेकर इसने कटरीना और उसकी सिस्टर को इसने मैसेज भेजा था जिसे इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया गया है और उसके मुवक्किल को फंसाया जा रहा है.


आरोपी मानवेंद्र के वकील संदीप के मुताबिक कुछ बाते ऐसी हैं जो अभी सामने नहीं आयी हैं. एक तरफा उनके मुवक्किल को फंसाये जाने की कोशिस की गई है. फिलहाल बांद्रा कोर्ट ने कटरीना कैफ और विक्की कौशल को धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किए गए स्ट्रगलर मानवेंद्र सिंह को 28 जुलाई तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया है.


जान से मारने की धमकी के बाद पहली बार सार्वजनिक तौर पर दिखेंगे Salman Khan, किच्चा सुदीप की फिल्म का करेंगे प्रमोशन


Jai Bhim के बाद 'डोसा किंग' का निर्देशन करेंगे टीजे ज्ञानवेल, जानें कैसी होगी कहानी