Imran Khan Looks Unrecognisable: इमरान खान को पहचानना हुआ मुश्किल, आमिर खान की बेटी संग ईद पार्टी की फोटो में दिखा शॉकिंग लुक
Imran Khan Looks Unrecognisable: इमरान खान ने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली है. लंबे समय बाद वो आमिर खान की बेटी के साथ ईद पार्टी में नजर आए.ईद सेलिब्रेशन की फोटो में उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है
![Imran Khan Looks Unrecognisable: इमरान खान को पहचानना हुआ मुश्किल, आमिर खान की बेटी संग ईद पार्टी की फोटो में दिखा शॉकिंग लुक Katti Batti actor Imran khan unrecognizable looks in aamir khan daughter ira khan eid party photo Imran Khan Looks Unrecognisable: इमरान खान को पहचानना हुआ मुश्किल, आमिर खान की बेटी संग ईद पार्टी की फोटो में दिखा शॉकिंग लुक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/04/44cc65690ac56de0089f727793d32e4e_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Imran Khan Looks Unrecognisable In Latest Photos: बॉलीवुड सितारों के लिए मंगलवार का दिन बेहद खास रहा. जहां एक तरह अर्पिता खान ने ईद के मौके पर ग्रैंड पार्टी ऑर्गनाइज की तो वहीं टीवी से लेकर बाकी कलाकारों ने भी अपनी-अपनी तरह से जमकर ईद का जश्न मनाया. इस कढ़ी में आमिर खान की बेटी इरा खान भी शामिल हैं जिन्होंने ईद मनाने के साथ सोशल मीडिया पर इस जश्न की तमाम तस्वीरें शेयर कीं. खैर इस खबर में हम ईद या इरा की नहीं बल्कि इस पार्टी में पहुंचे उस एक्टर की बात करेंगे जिसने फिल्मों से दूरी बना ली है और आज उनकी तस्वीरों को देख हमारी तरह आप भी शॉक्ड हो जाएंगे. ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि इमरान खान हैं तो बॉलीवुड एक्टर के साथ आमिर खान के भांजे भी हैं.
इमरान खान के लेटेस्ट लुक ने किया शॉक्ड
इरा खान ने सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को जब साझा किया तो हर किसी की निगाहें उनके और उनके बॉयफ्रेंड पर पड़ीं लेकिन एक नजर उस चेहरे पर भी गई जो हल्का-हल्का जाना पहचाना लग रहा था. जी हां इस फोटो में आप भी इमरान खान को देखकर पहचान नहीं पाएंगे. उनका लुक काफी बदल गया है.
View this post on Instagram
इन बॉलीवुड फिल्मों में किया काम
आपको बता दें इमरान खान ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' और 'कयामत से कयामत तक' में काम किया था. साल 2008 में उन्होंने बतौर लीड एक्टर फिल्म 'जाने तू या जाने ना' से बॉलीवुड में कदम रखा. 'देली बेली', 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' उनकी कुछ हिट फिल्मे रही हैं. साल 2015 में इमरान फिल्म 'कट्टी बट्टी' में नजर आए और इसके बाद उन्होंने एक शॉर्ट फिल्म में काम किया.
बॉलीवुड से बनाई दूरी
इमरान ने लंबे समय से बॉलावुड इंडस्ट्री से दूरी बना ली है. सोशल मीडिया पर भी वो कम ही एक्टिव रहते हैं. कुछ समय पहले पत्नी के साथ उनका पारिवारिक विवाद सामने आया था तब से लेकर अब तक वो चर्चा से दूर हैं और अब उनकी ये लेटेस्ट फोटोज सुर्खियों में हैं.
ये भी पढ़ें:
Kangana Ranaut in Eid Party: दीपिका-करण के साथ ईद की पार्टी करती नजर आईं कंगना रनौत, तस्वीरें देख फैंस हुए हैरान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)