Kaun Banega Crorepati 13: कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati 13) की कंटेस्टेंट समीक्षा श्रीवास्तव (Samiksha Shrivastava) ने लाइफ लाइन समाप्त होने के बाद 6.4 लाख लाख रुपये जीतकर गेम क्विट करने का फैसला किया. उन्होंने 12वें प्रश्न का प्रयास नहीं करने का फैसला किया, जिसकी कीमत 12.5 लाख थी. क्या आप जानते हैं उस सवाल का सही जवाब क्या था?
खेल के दौरान, समीक्षा ने यह भी खुलासा किया कि वह एक समय पर मेजबान अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के मुंबई के घर प्रतीक्षा के पास रहती थीं. उन्होंने कहा कि वह मुंबई में एक स्टूडेंट थीं और वह अक्सर अमिताभ बच्चन की झलक देखती थीं.
समीक्षा ने गेम क्विट करने का फैसला किया क्योंकि वह 12.5 लाख के प्रश्न के उत्तर के बारे में अनिश्चित थी, और जब तक वह 6.4 लाख जीत चुकी थी, तब तक उनकी लाइफ लाइन समाप्त हो चुकी थी. समीक्षा के लिए यह सवाल था कि 'इनमें से भारत की पहली महिला खनन इंजीनियर कौन है?' उनके विकल्प चंद्रानी प्रसाद वर्मा, मोहना सिंह, राजेश्वरी चटर्जी और ए ललिता थे. जिसके उत्तर को लेकर को लेकर समीक्षा पूरी तरह कॉन्फिडेंस नहीं थीं. जिसका सही जवाब है चंद्रानी प्रसाद वर्मा.
अमिताभ बच्चन, जिन्होंने साल 2000 में शुरू होने के बाद से केबीसी के एक सीजन को छोड़कर सभी हॉस्ट किये हैं. नए सीज़न में पहले ही एक 'करोड़पति' देखा जा चुका है. हिमानी बुंदेला, जिन्होंने 1 करोड़ जीते. लेकिन वह जैकपॉट के 7 करोड़ के सवाल का जवाब नहीं दे सके थे.
सवाल इस प्रकार था: 'डॉ बीआर अंबेडकर ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स को जो थीसिस जमा की थी, उसका शीर्षक क्या था, जिसके लिए उन्हें 1923 में डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया था?' उनके विकल्प थे द वांट एंड मीन्स ऑफ इंडिया, द प्रॉब्लम ऑफ द रुपी, नेशनल डिविडेंड ऑफ इंडिया और द लॉ एंड लॉयर्स. जिसका सही जवाब है द प्रॉब्लम ऑफ द रुपी.
ये भी पढ़ें:
तू मेरा है और मेरा ही रहेगा- Shehnaz Gill ने जब कही थी Sidharth Shukla को लेकर सबके सामने दिल की बात