Kaun Banega Crorepati 14: टीवी रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का सीजन 14 (Kaun Banega Crorepati Season 14) शुरू हो चुका है. इस बार शो में काफी दिलचस्प कंटेस्टेंट पहुंच रहे हैं. इस बार शो में अलग-अलग फील्ड से कंटेस्टेंट ईनाम की राशि जीतने पहुंच रहे हैं. ऐसे में शो के होस्ट अमिताभ बच्चन भी कई बार कंटेस्टेंट्स के सामने सहमे हुए नजर आ रहे हैं. शो के अगले एपिसोड में आए खिलाड़ी ने तो बॉलीवुड के मेगास्टार को होटल में नौकरी का ऑफर तक दे दिया है. केबीसी का लेटेस्ट प्रोमो काफी मजेदार है.


कौन बनेगा करोड़पति शो का एक लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है, इस वीडियो को देख फैंस सोशल मीडिया पर काफी चर्चा कर रहे हैं. दरअसल, केबीसी 14 के अगले एपिसोड में आए खिलाड़ी ने अमिताभ बच्चन का ही इंटरव्यू ले लिया है. शो होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी इस खिलाड़ी को देख हैरान हो गए. 


केबीसी के अगले एपिसोड (KBC 14 Latest Promo) में होटल मैनेजमेंट कॉलेज के डीन नाचते-गाते शो में एंट्री लेते हैं. होटल मालिक और होटल मैनेजमेंट के शिक्षक के तौर पर वह इस शो में शामिल होंगे. केबीसी में करोड़ों जीतने आए इस कंटेस्टेंट ने हॉट सीट पर बैठते ही अमिताभ बच्चन को जॉब ऑफर दे दिया. प्रोमो में पहले तो बिग बी घबराए हुए दिखते हैं. ऐसा लगता है जैसे नौकरी मिलने की बात पर उनकी बोलती बंद है. शो के प्रोमो में कंटेस्टेंट बिग बी से सवाल पूछते दिखते हैं, "सर एक होटल की नौकरी है, अगर कोई गेस्ट आपके सामने सारा सामान चोरी करके लेकर जा रहा है तो आप क्या करेंगे?"






इस सवाल पर शो में अमिताभ बच्चन के अंदर छिपा सबसे बड़ा चोर सामने आ जाता है. वह कहते हैं, "भाई जो भी सामान है तकिया, चादर, चिमटा सब आपस में बांट लेते हैं." अमिताभ बच्चन के इस जवाब को सुनकर सारे दर्शक ठहाके मारकर हंसने लगते हैं. 


इसके बाद अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट के लिए तालियां बजाते हैं और बोलते हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो को देखकर फैंस काफी खुश हैं. ज्यादातर लोग केबीसी के एपिसोड का आनंद ले रहे हैं. पिछली बार शो में ऐश्वर्या नाम की एक खिलाड़ी ने भी बिग बी से काफी मजदार सवाल पूछे थे.