हाउस वाइफ विनर कविता चावला ने 22 साल की KBC की तैयारी, कभी 20 रुपये में कपड़े सिलकर करती थीं गुजारा
KBC 14 Winner Kavita Chawla Story: कोल्हापुर की रहने वाली कविता चावला ने हाल में केबीसी में 1 करोड़ का ईनाम जीता है. कविता की मां ने उन्हें कपड़ों की सिलाई करके 12वीं तक पढ़ाया था.
KBC 14 Winner Kavita Chawala Story: हाल में कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 को उसका पहला करोड़पति मिला है. ये हैं महाराष्ट्र की कविता चावला जिन्होंने एक करोड़ ईनाम जीता. मात्र 12वीं पास कविता एक हाउस वाइफ हैं जिन्होंने कौन बनेगा करोड़पति में एक करोड़ जीतकर देशभर में लोगों को हैरान कर दिया है. कविता ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने करीब 22 साल लगातार केबीसी की तैयारी की है. वह 21 साल 10 महीने से लगातार केबीसी जीतने के लिए पढ़ रही थीं.
मात्र 20 रुपये से 20 लाख तक का सफर
महाराष्ट्र के कोल्हापुर की रहने वाली कविता ने अपने बचपन में गरीबी का दर्द झेला है. उनकी मां ने उन्हें कपड़ों की सिलाई करके 12वीं तक पढ़ाया था. कविता भी मां की मदद करने आठ घंटे सिलाई करती थीं तब उन्हें मात्र 20 रुपये मिलते थे. आर्थिक तंगी की वजह से वह आगे नहीं पढ़ सकीं और शादी हो गई. आज उन्होंने 20 रुपए से 3 लाख 20 हजार रुपए कमाने तक का सफर पूरा किया है. केबीसी में पहुंचने के लिए वह 21 साल और 10 महीने से लगातार प्रयास कर रही थीं.
केबीसी के पहले सीजन से हॉट सीट पर बैठने का सोचा
कविता ने बताया कि उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति के पहले सीजन से ही इस शो में जाने की ठान ली थी. उन्होंने 3 जुलाई, 2000 को केबीसी सीजन-1 का पहला एपिसोड देखा था तब उन्हें यह क्विज शो बहुत अच्छा लगा था और उन्होंने सोचा था कि वह भी कभी इस शो में भाग लेंगी और पैसा जीतकर लेकर आएंगी. अपने बेटे की किताबों से कविता ने केबीसी की तैयारी की और खुद को इस क्विज शो के काबिल बनाया. उन्होंने बताया कि, मैं बेटे की किताबें पढ़ती थी और रोजाना अखबार भी पढ़ती थी.
केबीसी पहुंचने में कई बार फेल हुईं कविता
साल 2012 में कविता ने मोबाइल से केबीसी में अप्लाई किया था और उन्हें केबीसी से कॉल भी आया, लेकिन वह आगे की प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाई थीं. फिर 6 साल बाद 2018 में वह केबीसी तक पहुंची और तब एक सवाल गलत हो गया तो रह गईं. साल 2020 में कविता केबीसी के ऑडिशन तक पहुंची, लेकिन सलेक्शन नहीं हुआ था. साल 2021 में मैं केबीसी के मंच पर टॉप-10 कैंडिटेट्स में शामिल हुई, लेकिन कंप्यूटर की नॉलेज नहीं थी, इसलिए फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड में तेजी से जवाब लॉक न कर पाने के चलते शो में खेल नहीं पाईं. फिर उनके बेटे विवेक ने उन्हें कंप्यूटर इस्तेमाल करना सिखाया, इसके बाद केबीसी सीजन-14 में कविता हॉट सीट तक पहुंचीं और एक करोड़ का ईनाम जीत ले आईं.
View this post on Instagram
1 करोड़ जीतकर क्विट कर दिया गेम
कविता कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 की पहली करोड़पति विनर बनी हैं. कविता 7.5 करोड़ रुपए के 17वें सवाल यानी जैकपॉट तक पहुंची थीं लेकिन सही जवाब नहीं पता होने की वजह से उन्होंने गेम क्विट कर दिया था. इसलिए एक करोड़ रुपए लेकर वह गेम से बाहर हो गई थीं.
1 करोड़ धनराशि से क्या करेंगी कविता?
कविता ने मीडिया से यह भी बताया कि वह एक करोड़ रुपये का क्या करने वाली हैं? उन्होंने बताया कि, अपने बेटे को विदेश में पढ़ाने हमने बैंक से लोन लिया था. उनका कहना है कि, केबीसी में जीती धनराशि से सबसे पहले वो बैंक का लोन चुकाएंगी और बचे हुए पैसे को बेटे की आगे की पढ़ाई पर खर्च करेंगी.