Amitabh Bachchan Electric Shock: अमिताभ बच्चन इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति होस्ट कर रहे हैं. उनका ये शो काफी चर्चा में रहता है. शो में अमिताभ प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़े किस्से शेयर करके फैंस को एंटरटेन करते हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्म सेट का एक्सपीरियंस शेयर किया है. उन्होंने बताया कि कैसे फिल्म याराना के गाने सारा जमाना की शूटिंग के दौरान उन्हें बिजली का झटका लग गया था.


लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ ने कंटेस्टेंट स्वप्न चतुर्वेदी से बातचीत में अमिताभ ने अपनी मोस्ट आइकॉनिक परफॉर्मेंस के बारे में बात की और बताया कि कैसे गाने सारा जमाना की शूटिंग हुई. स्वप्न ने बताया कि उन्हें फिल्म याराना बहुत पसंद हैं. वो उनकी फेवरेट फिल्मों में से एक है और बार बार देख सकते हैं. तो जब स्वप्न ने अमिताभ से अलग अलग जॉनर एक्सप्लोर करने को लेकर सवाल किया तो बिग बी ने कहा- हम तो नौकरी के चक्कर में होते हैं, बस नौकरी मिल जाए.


जब भीड़ की वजह से शूटिंग छोड़कर जाना पड़ा


फिर अमिताभ ने सारा जमाना गाने को याद करते हुए बताया कि ये उनका सजेशन था कि गाना स्टेडियम में शूट हो. उस वक्त कोलकाता में नेताजी सुभाष चंद्र स्टेडियम खुला था और बहुत बड़ा था. गाने को दिन में शूट करने का प्लान था. शूटिंग के लिए करीब 50 हजार से 60 हजार तक लोग आए थे. जबकि वहां बैठने की जगह सिर्फ 12 से 15 हजार लोगों के लिए ही थी. सिचुएशन ऐसी हो गई थी कि उन्हें शूटिंग रोककर जाना पड़ा था.


फिर अमिताभ ने सजेस्ट किया कि गाना रात में सीक्रेटली शूट करेंगे, बिना कोई बज क्रिएट किए. मुंबई आने के बाद कुछ दिन बाद फिर चुपचाप वो लोग शूटिंग के लिए कोलकाता गए, इस उम्मीद से कि कोई भीड़ न होगी. डायरेक्टर ने आईडिया दिया कि सीट पर कैंडल लगाई जाए ताकि ऑडियंस जैसा दिख सके. उस रात हमने गाना शूट किया. इसके बाद अमिताभ ने अपने आइकॉनिक कॉस्टयूम 'बिजली वाला कॉस्यूम' के बारे में बात की.


अमिताभ को लगे थे बिजली के झटके


अमिताभ ने कहा- 'उस समय टेक्नोलॉजी बहुत एडवांस नहीं थी. और उनकी जैकेट में जो लाइट लगी थी वो तार से कंट्रोल हो रही थी और वो तार बिजली से कंटेक्ट था. जैसे ही बिजली आई मैं डांस करने लगा था, इसीलिए नहीं क्योंकि मैं चाहता था, बल्कि मुझे बिजली के झटके लग रहे थे.' 


ये भी पढ़ें- Shahid Kapoor के सौतेले पापा बन चुके हैं 'आयरन मैन' की आवाज, शाहरुख-अमिताभ के साथ भी किया काम, पहचाना?