KBC 13: 'Kaun Banega Crorepati' में John Abraham और Divya Khosla ने जमकर लगाया मस्ती का तड़का, जॉन अब्राहम हुए Amitabh Bachchan के सामने इमोशनल
KBC 13 Latest Episode: कौन बनेगा करोड़पति के लेटेस्ट एपिसोड में जॉन अब्राहम(John Abraham) हॉटसीट पर बैठकर इमोशनल होते हुए देखे गए.
![KBC 13: 'Kaun Banega Crorepati' में John Abraham और Divya Khosla ने जमकर लगाया मस्ती का तड़का, जॉन अब्राहम हुए Amitabh Bachchan के सामने इमोशनल Kaun Banega Crorepati John Abraham gets emotional in front of Amitabh Bachchan and Divya Khosla on KBC 13 show Satyamev Jayate 2 film KBC 13: 'Kaun Banega Crorepati' में John Abraham और Divya Khosla ने जमकर लगाया मस्ती का तड़का, जॉन अब्राहम हुए Amitabh Bachchan के सामने इमोशनल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/26/e8b199d430973404588aec0f8331f0e4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaun Banega Crorepati Shaandar Shukravaar Episode: केबीसी 13 के शानदार शुक्रवार एपिसोड में जॉन अब्राहम(John Abraham) और दिव्या खोसला(Divya Khosla) गेस्ट के तौर पर आए. जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला ने जमकर केबीसी के सेट पर एंटरटेनमेंट का तड़का लगाया. जॉन और दिव्या फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' के प्रोमोशन के लिए आए थे. कौन बनेगा करोड़पति के लेटेस्ट एपिसोड में जमकर मस्ती का रंग जमा. जॉन अब्राहम ने अपनी लाइफ की कई सीक्रेट्स अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) के सामने शेयर किए. जॉन अब्राहम ने फुटबॉल के साथ भी मजेदार स्टंट दिखाए.
जॉन अब्राहम ने अपनी लाइफ का कौन बनेगा करोड़पति के शानदार शुक्रवार एपिसोड में ऐसा सीक्रेट बताया. जिसे शेयर करते हुए जॉन अब्राहम इमोशनल हो गए. जॉन अब्राहम ने बताया कि वह पैसा कमाने के लिए बॉक्सिंग करते थे. एक बार उन्हें इतनी गंभीर चोट आई कि उनकी छाती बुरी जख्मी हो गई. जॉन अब्राहम ने शर्ट खोलकर अपनी चोट के निशान भी दिखाए. अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए एक्टर जॉन अब्राहम इमोशनल हो गए. अमिताभ बच्चन और दिव्या खोसला भी उस मोमेंट एकदम शांत हो गए. जॉन अब्राहम ने अपने को संभाला और फिर केबीसी गेम खेला.
View this post on Instagram
कौन बनेगा करोड़पति के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने जॉन अब्राहम से कहा कि आपको कई फुटबॉल ट्रिक्स आते हैं कुछ दिखाइए. इसके बाद जॉन केबीसी के सेट पर फुटबॉल के ट्रिक्स दिखाते हैं. जॉन अब्राहम याद करते हैं कि कैसे वह बिग बी के घर गए तो क्या रिएक्शन था. जॉन बताते हैं कि वह बाइक पर अमिताभ बच्चन के घर गए थे. वहां अमिताभ ने उन्हें कहा कि इन सबके लिए अभिषेक को इंस्पायर मत करना. वहीं अभिषेक के आने के बाद अमिताभ खुद जॉन की बाइक की तारीफ करते हैं. केबीसी के लेटेस्ट एपिसोड में जमकर मस्ती देखने को मिली. कौन बनेगा करोड़पति शानदार शुक्रवार का एपिसोड काफी जबरदस्त था.
वायरल हो रहा है Sapna Choudhary का 'बागी' गाने पर दिल छूने वाला अंदाज़, क्या आपने देखा वीडियो?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)