मुंबई: केबीसी 12 में बुधवार को सीजन का सबसे दिलचस्प एपिसोड देखने को मिला. इस एपिसोड में हॉट सीट पर मंगलवार की रोल ओवर कंटेस्टेंट नाजिया नसीम बैठी थीं और उन्हें 7 करोड़ के सवाल का जवाब देना था.
इस शो का बहुत बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. सोनी टीवी ने इस शो का एक प्रोमो शेयर किया था जिसमें बताया गया था नाजिया नसीम करोड़पति बन चुकी हैं. यह वीडियो बताता है कि नाजिया बुधवार को 7 करोड़ के सवाल का सामना करेगी.
नाजिया ने मंगलवार को सभी लाइफ लाइन को जीवित रखते हुए 40 लाख रुपए जीत लिए थे. बुधवार को उन्हें 8वें सवाल से खेल शुरू करना था. नाजिया से एक करोड़ के लिए पूछा गया सवाल था- महासागर के सबसे गहरे बिंदु मरियाना ट्रेंच तक पहुंचने वाली पहली महिला और पूर्व अंतरिक्ष यात्री कौन हैं? इस सवाल पर नाजिया ने अपनी आखिरी लाइफ लाइन फ्लिप द क्वेश्चन ली.
वहीं लाइफ लाइन के बाद जो सवाल आया वह था- इनमें से किस अभिनेत्री ने कभी सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका का राष्ट्रपति पुरस्कार जीता है?
इस सवाल का सही जवाब था- रूपा गांगुली
इसके बाद नाजिया से 7 करोड़ के लिए सवाल किया गया. सवाल था- नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने सिंगापुर में कहां सबसे पहली बार आजाद हिंद सरकार की उद्घोषणा की थी?
नाजिया इस सवाल का जवाब नहीं दे सकी और उसने गेम क्विट करने का फैसला किया. नाज़िया, रांची, झारखंड की निवासी हैं, और फिलहाल दिल्ली में रहकर जॉब करती हैं.
यह भी पढ़ें:
Bihar Election: बीजेपी, जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस का क्या रहा स्ट्राइक रेट?