'किसी भी तरह के सेलिब्रेशन के मूड में नहीं', नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद बोले डायरेक्टर
Kaushik Ganguly on National Award: कौशिक गांगुली की फिल्म Kaberi Antardhan को बेस्ट बंगाली फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला. अब डायरेक्टर ने इसे लेकर रिएक्ट किया है.
!['किसी भी तरह के सेलिब्रेशन के मूड में नहीं', नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद बोले डायरेक्टर Kaushik Ganguly won National Award for Kaberi Antardhan Best Bengali Film reaction Kolkata RG Kar rape and murder case 'किसी भी तरह के सेलिब्रेशन के मूड में नहीं', नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद बोले डायरेक्टर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/18/7c48324865c05397bb9c14ce9cb749451723944489109587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaushik Ganguly on National Award: डायरेक्टर कौशिक गांगुली की फिल्म Kaberi Antardhan ने 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में बंगाली में बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड जीता. कौशिक गांगुली ने इस फिल्म में एक्टिंग भी की थी. उन्होंने इस जीत पर आभार व्यक्त किया. इसी के साथ उन्होंने कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप और फिर मर्डर को लेकर भी बात की. उन्होंने कोलकाता में चल रहे प्रोटेस्ट का भी जिक्र किया.
क्या बोले डायरेक्टर?
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में उन्होंने कहा, 'मैं विनम्रता के साथ Kaberi Antardhan को मिले बेस्ट बंगाली फीचर फिल्म के नेशनल अवॉर्ड को स्वीकार करता हूं. हमारी टीम को ये सम्मान मिला, इसके लिए मैं आभारी हूं. लेकिन बंगाल में चल रही सिचुएशन को देखते हुए मैं इस सक्सेस को सेलिब्रेट नहीं कर सकता हूं.'
आगे उन्होंने कहा, 'इस फिल्म की कहानी दो बेटियों के स्ट्रगल के इर्द-गिर्द घूमती है. इतने सालों बाद जब बंगाल में इतनी उथल पुथल चल रही है, तो उसी मुद्दे पर दोबारा बात करना अजीब लगता है. जब एक बेटी को इस तरह के जघन्य अत्याचार का सामना करना पड़ता है. जब आप आरजी कर हॉस्पिटल में हुई उस हृदय विदारक घटना के बारे में सुनते हो को बहुत अजीब लगता है. इसीलिए हम किसी भी तरह के जश्न के मूड में नहीं हैं.'
View this post on Instagram
मालूम हो कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और फिर उसकी हत्या के मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. देशभर के डॉक्टर्स भी प्रदर्शन कर रहे हैं.
किस एक्टर को मिला नेशनल अवॉर्ड?
वहीं नेशनल अवॉर्ड्स की बात करें तो कन्नड़ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. वहीं नित्या मेनन और मानसी पारेख को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है. बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड गुलमोहर को मिला है.
ये भी पढ़ें- दिल छू जाने वाली गुलजार की ये फिल्में देखी हैं? इस वीकेंड ओटीटी पर निपटा डालें, आपको भी आएगी अपने प्यार की याद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)