टीवी के जाने-माने अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ( Sidharth Shukla) के अचानक निधन ने उनके परिवार और करीबी दोस्तों समेत तमाम फैंस को भी झकझोर दिया है. फैंस इस बात का यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि सिद्धार्थ अब इस दुनिया में नहीं रहे. कई फैंस की हालत तक खराब हो गई हैं. ऐसे में टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक (Kavita kaushik) ने सिद्धार्थ के फैंस के लिए खास नोट लिखा है. 


कविता ने फैंस के लिए लिखा नोट


सिद्धार्थ शुक्ला का अचानक इस दुनिया से यूं चले जाना उनके चाहने वालों के लिए किसी सदमें से कम नहीं हैं. सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें भी देखने को मिली जिसमें उनके फैंस की हालत खराब हो गई. जिसके बाद कविता कौशिक ने सिद्धार्थ के फैंस के लिए नोट लिखा है. कविता ने लिखा, "एक आईसीयू में, एक कोमा में फैन की तस्वीरें देखीं, सिद्धार्थ और शहनाज के फैंस प्लीज अपना ख्याल रखें. मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि अपने माता-पिता और परिवार के बारे में सोचें, सिद्धार्थ इससे कभी खुश नहीं होंगे, उन्हें सम्मान देने केलिए मजबूत बने और एक दूसरे का साथ देने की कोशिश करें"



फैंस नहीं कर पा रहे यकीन


बिग बॉस 13 के बाद से सिद्धार्थ और शहनाज के फैंस में उनको लेकर दीवानगी देखने को मिली है. लोग उन्हें प्यार से सिडनाज कहते थे. ऐसे में सिड का दुनिया छोड़कर चले जाना उनके फैंस के लिए भी बड़ा झटका है. वाकई में यकीन कर पाना मुश्किल है कि उनकी फेवरेट जोड़ी सिडनाज अब टूट चुकी हैं. कविता ने इससे पहले भी सिद्धार्थ को लेकर एक ट्वीट किया था. कविता ने लिखा कि "इतना खुश नौजवान, और एक बड़ा हीरो चला गया, आपने एक युग को खत्म कर दिया सिद्धार्थ, आप हममें से लाखों लोगों को लंबे समय तक रुलाने वाले हैं. ये ठीक नहींं हैं"



सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर को हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया था. वो महज 40 साल की उम्र में हम सबको छोड़कर चले गए. सिद्धार्थ और कविता कौशिक बिग बॉस 14 का हिस्सा थे. कविता इस शो में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुईं थी जबकि सिद्धार्थ शो की शुरुआत में बतौर सीनियर शामिल हुए थे.