Kavish Seth Musical Instrument: कविश सेठ इन दिनों अपने नए गाने को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. उनका गाना हिंदी बोले सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. मशहूर सिंगर कविता सेठ के बेटे कविश ने अपना पहला गाना अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है. 'न जाने कबसे अंग्रेजी भूत सवार है...हिंदी बोले तो बोले कि गवार है...' की लाइंस के साथ कविश ने आज के दौर में हिंदी और अंग्रेजी के बीच किए जाने वाले भेदभाव पर तंज कसा है. गाने के अलावा कविश ने एक अलग तरह का म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बनाया है जिसका नाम नूरी है.


एबीपी लाइव ने कविश से बात की और उनसे नूरी के बारे में जानने की कोशिश की. बातचीत के दौरान कविश ने नूरी बनाने के पीछे अपने मकसद पर बात की और वो किस्सा शेयर किया जिसकी वजह से उन्होंने नूरी बनाने का फैसला लिया था. दरअसल कविश एक बार ट्रेन में सफर कर रहे थे और इस दौरान वे गिटार बजा रहे थे. तभी एक शख्स ने आकर उनसे कहा कि ये क्या विदेशी बजा रहे हो, इंडियन बजाया करो.






चमड़े का बना है नूरी का साउंड बोर्ड
कविश कहते हैं, 'उस शख्स की बात मुझे ऐसी लगा जैसे कोई तमाचा मारकर चला गया हो. मुझे लगा कि बात तो सही कह रहा है. फिर मैंने सोचा कि क्या मैं ऐसा कुछ बना सकता हूं की जिसमें भारतीय नींव हो और गिटार जैसे कॉर्ड्स हों. तो मैंने ऐसा कुछ बनाया जिसमें सबकुछ बजा सकते हैं. आप गिटार की तरह कॉर्ड्स भी बजा सकते हैं, श्रुतिवादन कर सकते हैं और अरबी म्यूजिक का मकामत भी बजा सकते हैं. इसका साउंड बोर्ड चमड़े का है इसीलिए इसकी आवाज बहुत अलग है.'






एक्स गर्लफ्रेंड के निकनेम पर रखा इंस्ट्रूमेंट का नाम
अपने म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट का नाम नूरी रखने के सवाल पर कविश ने बताया कि उन्होंने इसका नाम नूरी इसलिए रखा क्योंकि इसने उन्हें आगे का रास्ता दिखाया था. इसके अलावा उन्होंने कहा, 'नूरी मैंने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड का निकनेम भी रखा था तो मुझे लगा की थोड़ा प्रेमभाव तो बने रहना चाहिए.'


ये भी पढ़ें: 'हिंदी बोले तो बोले के गवार है' गाने से चर्चा में Kavish Seth, पांच किलोमीटर पैदल चलकर लिखा गाना, ABP News से बताई पूरी कहानी