मुंबई: केबीसी के 12वें सीजन में कुछ ऐसा देखने को मिला जो पहले कभी नहीं किसी सीजन में नहीं देखा गया. शो के दौरान टेक्निकल दिक्कत के बाद अमिताभ बच्चन ने खुद समस्या का समाधान दिया जो वाकई काम भी किया.
दरअसल, हॉट सीट पर मध्यप्रदेश से कंटेस्टेंट विवेक कुमार बैठे थे. शो में किसी सवाल को लेकर उनको परेशानी हुई जिसके बाद उन्होंने लाइफ लाइन का इस्तेमाल करने का सोचा. उन्होंने 'आस्क द एक्सपर्ट' लाइफ लाइन को चुना. एक्सपर्ट विवके की मदद करने के लिये स्क्रीन पर तो आया लेकिन टेक्निकल दिक्कत के कारण उनकी आवाज नहीं सुनाई दे रही थी. लेकिन अमिताभ बच्चन की आवाज एक्सपर्ट तक पहुंच रही थी.
ऐसे में अमिताभ बच्चन ने एक्सपर्ट को कहा कि वो अपने जवाब को उंगलियों के इशारे के जरिये बताये. जिसके बाद एक्सपर्ट ने पहली उंगली दिखाते हुए 'ए' जवाब को लॉक करने को विवेक से कहा और जवाब बिल्कुल ठीक भी निकला.
बता दें, शो में हॉट सीट पर बैठे विवेक कुमार पुलिस विभाग में हैं. उन्होंने अमिताभ बच्चन से बात करते हुए बताया कि उनकी पत्नी भी पुलिस विभाग में हैं. दोनों अलग-अलग जगह पर पोस्टेड हैं जिसके चलते उनका पिछले डेढ़ साल से मिलना नहीं हो सका है. जिस पर अमिताभ बच्चन ने अधिकारियों से गुजारिश की दोनों की पोस्टिंग एक जगह कर दी जाये जिससे दोनों साथ रह सकें.
यह भी पढ़ें.
कंगना रनौत के खिलाफ रिपोर्ट दायर करने में पुलिस नाकाम, भड़काऊ संदेश के खिलाफ थी शिकायत
जब इस हीरोईन ने सरेआम प्रेम चोपड़ा को जड़ा थप्पड़, जानिए पूरी कहानी