कौन बनेगा करोड़पति 13 में शुक्रवार के एपिसोड में ग्वालियर की रहने वाली श्रद्धा खरे को अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला. श्रद्धा एक एंटरप्रेन्योर हैं. वो अपनी खुद की कंपनी चलती है, कौन बनेगा करोड़पति में वो सिर्फ चार सवालों के ही जवाब दे पाईं और पांचवें पायदान पर आसान से सवाल का गलत जवाब दे बैठीं. श्रद्धा शो में सिर्फ 10 हजार रुपए ही जीत पाईं.
जीती रकम से घर खरीदना चाहती थीं श्रद्धा
केबीसी में जीती हुई रकम से श्रद्धा अपने बच्चों के भविष्य को सिक्योर करना चाहती थीं और खुद के लिए एक घर खरीदना चाहती थी. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन से बात करते हुए उन्होंने बताया कि उनके पति ने कभी उनके सपनों को नहीं समझा और उनका साथ नहीं दिया जिसके बाद उन्होने पति से अलग होने का फैसला ले लिया. श्रद्धा ने कहा कि पति ने उनकी बेटियों का खर्चा भी नहीं दिया. उन्होंने अकेले ही अपने बच्चों की परवरिश की है वो एक फूड कंपनी चलाती है जिसका नाम ‘इंस्टेंट रसोई’ है, इसके फूड प्रोडक्ट भारत से अमेरिका तक बेचे जाते हैं. उन्होंने अपने घर में ही कंपनी का ऑफिस बना रखा है. फूड के प्रोडक्शन से लेकर डिलीवरी तक वो अकेले सारा काम देखती हैं.
इस सवाल का जवाब नहीं दे पाईं श्रद्धा
शो के दौरान श्रद्धा ने चार सवालों का जवाब दे दिया, लेकिन पांचवें सवाल पर वो फंस गईं. अमिताभ बच्चन ने उनसे सवाल किया कि अध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने 1981 में कौन सी धार्मिक संस्था का गठन किया था. इस सवाल का सही का जवाब था 'ऑर्ट ऑफ लिविंग' लेकिन श्रद्धा को ये नहीं पता था. उन्होंने लाइफलाइन का भी इस्तेमाल नहीं किया और गलत जवाब दे दिया. उन्हें 10 हजार रुपए की इनाम राशि पर ही संतोष करना पड़ा
ये भी पढें-