KBC: जब Amitabh Bachchan के सामने ही Babita Ji की यादों में खोकर Jethalal ने कर दी ऐसी बात, बिग बी ने भी चौंककर दिया ऐसा रिएक्शन
KBC 13: अपकमिंग एपिसोड में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की टीम नजर आने वाली है. इस अपकमिंग शो से जुड़ा प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
![KBC: जब Amitabh Bachchan के सामने ही Babita Ji की यादों में खोकर Jethalal ने कर दी ऐसी बात, बिग बी ने भी चौंककर दिया ऐसा रिएक्शन KBC 13 Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Jethalal daydreams about Babita Amitabh Bachchan gave this reaction KBC: जब Amitabh Bachchan के सामने ही Babita Ji की यादों में खोकर Jethalal ने कर दी ऐसी बात, बिग बी ने भी चौंककर दिया ऐसा रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/09/7d0525fbd348a2ef8f87396c6470a197_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaun Banega Crorepati 13: रियलिटी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) का अपकमिंग एपिसोड काफी शानदार रहने वाला है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि केबीसी के अपकमिंग एपिसोड में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की टीम नजर आने वाली है. इस अपकमिंग शो से जुड़ा प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई देता है कि तारक मेहता सीरियल में जेठालाल (Jethalal) के एपिक किरदार में नजर आने वाले दिलीप जोशी (Dilip Joshi) और उनके बापूजी चंपकलाल (Champaklal) के रोल में नजर आने वाले अमित भट्ट (Amit Bhatt), शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हॉट सीट पर बैठे हैं.
View this post on Instagram
इस दौरान जेठालाल यानी दिलीप जोशी शो के होस्ट अमिताभ बच्चन को एक कविता सुनाते हैं. यह कविता होती है, ‘कभी-कभी मेरे दिल में..’ जैसे ही अमिताभ यह सुनते हैं तो कहते हैं ये तो मेरी कविता है. जिस पर जेठालाल कहते हैं नहीं आपको कुछ गलतफहमी हुई है, इसे मैंने लिखा है. इसके बाद कविता सुनाते-सुनाते जेठालाल सपनों की दुनिया में खो जाते हैं. प्रोमो में दिखाई देता है जेठालाल इस दौरान सपना देखते हैं कि वे बबिता जी के साथ रोमांस कर रहे हैं. हालांकि, कुछ ही देर में अमिताभ उन्हें सपने से जगा देते हैं और कहते हैं-भाईसाहब आप क्या अपनी प्रेमिका के सपने में खो गए. बापूजी के सामने ये सुनकर जेठालाल की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है.
बेहद मजेदार दिखाई दे रहे इस प्रोमो में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की टीम भी नजर आती है. आपको बता दें कि इस कॉमेडी सीरियल में दिखाया गया है कि जेठालाल अपने पड़ोस में रहने वाली बबिता जी पर पूरी तरह से लट्टू रहते हैं और उन्हें हर दम इम्प्रेस करने की कोशिशों में लगे रहते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)