अमिताभ बच्चन ने 'कौन बनेगा करोड़पति 14' में पूछा 2000 के नोट में चिप को लेकर सवाल, कंटेस्टेंट का जवाब हुआ वायरल
Amitabh Bachchan KBC 14: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के शो कौन बनेगा करोड़पति का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जो वायरल हो रहा है.
![अमिताभ बच्चन ने 'कौन बनेगा करोड़पति 14' में पूछा 2000 के नोट में चिप को लेकर सवाल, कंटेस्टेंट का जवाब हुआ वायरल KBC 14 Amitabh Bachchan show kaun banega crorepati 14 new promo video viral on internet अमिताभ बच्चन ने 'कौन बनेगा करोड़पति 14' में पूछा 2000 के नोट में चिप को लेकर सवाल, कंटेस्टेंट का जवाब हुआ वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/12/420c0b4653b422c1e2278761f580d8d3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amitabh Bachchan KBC 14 New Promo: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) फिर से जल्द ही आपके घर में टीवी पर नजऱ आने वाले है. अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC 14) का नया सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. शो शुरू होने से पहले ही लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. फैंस बिग बी को फिर के KBC के साथ टीवी पर देखने के लिए एक्साइटेड है. अब शो के सेट से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है.
दरअसल, कौन बनेगा करोड़पति का एक लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है. इस वीडियो में बिग बी एक बार फिर से हॉट सीट पर बैठे नजर आ रहे हैं. इसवीडियो को सोनी टीवी के ऑफिशियल ट्वीट हैंडल पर शेयर किया गया है. वीडियो में अमिताभ बच्चन एक गुड्डी नाम की एक कंटेस्टेंट से सवाल पूछते नजर आ रहे हैं. बिग बी पूछते हैं कि इनमें से किसके पास GPS तकनीक है? A) टाइपराइटर, B) टेलीविजन, C) सैटेलाइट और D) ₹2000 का नोट...
महिला सवाल सुनते ही विकल्प डी 2000 का नोट चुन लेती है. जिसके बाद अमिताभ बच्चन बताते हैं आपका जवाब गलत है. इस पर वो महिला कहती है कि मैंने ये समाचार चैनल पर देखा है. फिर बिग बी जवाब देते हुए कहते हैं कि नहीं नहीं हो सकता है उनकी गलती हो, लेकिन नुकसान तो आपका हो गया न' फिर अमिताभ आगे कहते हैं ज्ञान मिले तो बटोर लो लेकिन पहले टटोल लो.
View this post on Instagram
KBC 2022 का यह प्रोमो वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. यही वजह है कि यह प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को शेय़र करते हुए मेकर्स ने कैप्शन ने लिखा है - हम सभी ऐसे एक आदमी को जरूर जानते हैं जो ऐसी असत्यापित सनसनीखेज खबर सुनता है! कमेंट में उन्हें टैग करें और उन्हें बताएं कि ज्ञान जहां से मिले बटोर लो, लेकिन पहले टटोल लो...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)