Arun Bali's Death Reactions: नहीं रहे केदारनाथ फेम अरुण बाली, निधन की खबर से फिल्मी गलियारे में पसरा सन्नाटा
Arun Bali: 79 साल के एक्टर अरुण बाली का शुक्रवार को मुंबई में निधन हो गया. वह लंबे वक्त से बीमार थे. उनके निधन की खबर के बाद फैंस से लेकर सेलेब्स तक लगातार अपने रिएक्शन्स दे रहे हैं.
Stars React To Arun Bali's Death: बॉलीवुड सितारों ने अपनी अदाकारी से दर्शकों का खूब दिल जीता है. ऐसे में इन सितारों से जुड़ी बुरी खबर उनके प्रशंसकों को सबसे ज्यादा दुख पहुंचाती है. अब हाल ही में आई बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अरुण बाली के निधन की खबर से चारों ओर शोक की लहर दौड़ पड़ी है. कई शानदार फिल्मों में काम कर चुके मशहूर अभिनेता अरुण बाली अब हमारे बीच नहीं रहे, जिसके बाद फैंस के रिएक्शन्स की भरमार आ गई है. सेलेब्स भी उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं.
जैसे ही अभिनेता अरुण बाली (Arun Bali Death) के निधन की खबर सामने आई उनके फैंस सोशल मीडिया पर लगातार उनको लेकर पोस्ट कर रहे हैं और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे है. इस बीच बॉलीवुड एक्टर विंदू दारा सिंह (Vindu Dara Singh) ने भी ट्वीट करते हुए दिग्गज अभिनेता को श्रद्धांजलि दी है और लिखा है, 'ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे अरुण बाली साहब'.
Rest in peace #ArunBali saab !
— Vindu Dara Singh (@RealVinduSingh) October 7, 2022
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी अपना दुख जाहिर करते हुए लिखा है, अनुभवी अभिनेता और एक महान इंसान #ArunBali जी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ, जो कुछ समय से ठीक नहीं थे. उनके परिवार और करीबी लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है. टीवी और फिल्म उद्योग के लिए एक बड़ा नुकसान है.
Sad to know about the demise of veteran actor & a great human being #ArunBali ji who was not keeping well for some time .
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) October 7, 2022
My heartfelt condolences to his family and near ones.
A great loss to the T.V. & film industry .
ॐ शांति !
🙏 pic.twitter.com/kAgOo1m3dj
जानकारी के लिए बता दें कि, अरुण बाली लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह न्यूरोमस्कुलर बीमारी से जूझ रहे थे. इससे उन्हें बोलने में परेशानी होती थी. 1942 में जन्में अरुण बाली ने 79 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. उन्होंने राजू बन गया जेंटलमैंन, खलनायक, फूल और अंगारे, आ गले लग जा, पुलिसवाला गुंडा, सत्या, ओम जय जगदीश, लगे रहो मुन्ना भाई, बर्फी, एयरलिफ्ट, रेडी, बागी 2 और केदारनाथ जैसी फिल्मों में काम किया है.
यह भी पढ़ें- Pushpa 2: रश्मिका मंदाना ने 'पुष्पा 2' को लेकर किया बड़ा खुलासा, फिल्म को लेकर दी यह जानकारी