Anurag Kashyap Talks About To Sunny Leone: 'गैंग्स आफ वासेपुर (Gangs of Wasseypur)', 'अगली (Ugly)' और 'ब्लैक फ्राइडे (Black Friday)' जैसी फिल्में बनाने वाले अनुराग कश्यप को फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) के बहुत ही शानदार डायरेक्टर हैं. अनुराग कश्यप के तमाम चाहने वाले उनकी मूवीज का बहुत ही बेसब्री से वेट करते हैं. अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की लेटेस्ट मूवी 'कैनेडी (Kennedy)' को कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) के ऑफिशियल सिलेक्शन के मिडनाइट स्क्रीनिंग में ग्रैंड थिएटर लूमियर में दिखाई गई है. इस कामयाबी को लेकर डायरेक्टर (Director) ने एक इंटरव्यू में कुछ दिलचस्प बातें शेयर की हैं.
कान्स को लेकर
अनुराग कश्यप ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में फिल्म दिखाए जाने को लेकर कहा कि, 'एक डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के रूप में मेरी मूवीज यहां दिखाई जा चुकी है, लेकिन इस बार यहां के ग्रैंड थिएटर लूमियर में फिल्म दिखाया जाना बहुत बड़ी बात है. फिल्म के खत्म होने के बाद मूवी के बारे में हमसे बातचीत भी हुई.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी को लेकर
जब अनुराग कश्यप से नवाजुद्दी सिद्दीकी को फिल्म में कास्ट न करने पर पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'इस रोल के लिए मुझे एक ऐसे आदमी की तलाश थी, जो कि दानव दिखे. नवाजुद्दीन दानव का रोल नहीं कर सकते हैं, जो चीज मुझे चाहिए थी वो मुझे राहुल भट्ट की आखों में दिखाई दी. इसके बाद मैने उन्हें कास्ट किया. इसके साथ नवाज काफी बिजी भी था.'
इस वजह से किया सनी लियोन को कास्ट
इसके बाद अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने फिल्म में सनी लियोन (Sunny Leone) को कास्ट करने के बारे में कहा कि, 'मुझे एक ऐसी औरत की तलाश थी, जिसकी ऐज 40 हो और वो खूबसूरत भी हो. इस कसौटी पर सनी लियोन खरी उतरी. सनी लियोन ने अपनी सारी लाइफ भेड़ियो और गिद्धों से डील करी है. इसके साथ उन्होंने सर्वाइव भी किया है. इन्ही सब बातों को लेकर मैने उन्हें चुना.'
इस रोमांटिक ड्रामा के लिए करीना कपूर थी फर्स्ट च्वाइस, एक्ट्रेस ने इस वजह से इनकार की फिल्म