The Total Net Worth Of Sunny Leone: एंटरटेनमेंट वर्ल्ड (Entertainment World) में सनी लियोन किसी भी पहचान की मोहताजा नहीं है. शायद ही कोई ऐसा हो, उनके नाम को न जानता हो. हाल ही में सनी लियोन ने अपनी मूवी 'कैनेडी' के लिए कान्स फिल्म फेस्टिवल में जलवा दिखाया है. 'कैनेडी (Keneddy)' में काम करने वाली सनी लियोन का नाम फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) की काफी अमीर एक्ट्रेस में लिया जाता है. आइए जानते हैं कि सनी लियोन के टोटल नेटवर्थ (Total Net Worth) के बारे में सबकुछ.


सनी लियोन की सोर्स ऑफ इनकम


सनी लियोन की कमाई का मेन सोर्स उनकी मूवीज है. सनी लियोन अपनी फिल्मों के जरिए बेहतरीन कमाई करती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस अपनी हर मूवी के ले 2 से 3 करोड़ रुपए की फीस लेती हैं. इसके साथ वो कुछ ब्रांड्स को प्रमोट करके भी कमाई करती हैं. इसके अलावा उनके पास सनसिटी मीडिया एंड एंटरटेनमेंट नाम का प्रोडक्शन हाउस भी है, जिसकी वो को-ऑनर है. सेलिब्रिटी वर्थ की रिपोर्ट के अनुसार सनी लियोन की टोटल नेटवर्थ करीब 100 करोड़ रुपए के आस पास है.


शानदार घर की हैं मालकिन


सनी लियोन मुंबई के एक ह्यूज पेंटहाउस में लग्जरी लाइफ जीती है. इस घर क अलावा उनके पास लॉस एंजिलेस में भी एक बहुत ही लग्जरी बंगला है. इन घरों में वो अपनी फैमिली के साथ रहती है. सनी लियोन के घरों की कीमत करोड़ों में बताई जाती है.


ऐसा है कार कलेक्शन


इन शानदार घरों के अलावा सनी लियोन (Sunny Leone) के पास कई लग्जरी कारें (Luxury Cars) भी हैं. एक्ट्रेस के कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू 7 (BMW 7), ऑडी ए6 (Audi A6) एंड मर्सिडीज जीएल350डी (Mercedes GL350D) जैसी कई जबरदस्त कारें भी हैं. इन कीमती कारों में ही सनी लियोन सफर करना पसंद करती हैं.


'गॉड ने तुम्हे मेरी लाइफ में भेजा'... Sunny Leone ने पति डेनियल के साथ 15 साल पूरे होने पर लिखा दिल छू लेने वाला नोट