नई दिल्ली: केरल के दिग्गज अभिनेता कैप्टन राजू का उनके आवास पर निधन हो गया. पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है. वह 68 साल के थे. जून में बेटे की शादी में शामिल होने के लिए अमेरिका की यात्रा करते समय उन्हें स्ट्रोक आया था और मस्कट के एक अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था. मस्कट में एक सप्ताह इलाज के बाद, उन्हें दो जुलाई को कोच्चि लाया गया.


एयरपोर्ट पर साथ पहुंचे विराट-अनुष्का, जानिए गले लगाकर अलग गाड़ियों में क्यों हुए रवाना


पत्तनमतिट्टा जिले के रहने वाले अभिनेता ने भारतीय सेना को छोड़कर 1981 में अपने करियर की शुरुआत की थी. सेना में वह कैप्टन थे. वह ज्यादातर खलनायक की भूमिका में नजर आए और टीवी धारावाहिकों में उन्होंने चरित्र भूमिकाएं की थी. आखिरी बार वह मलयालम फिल्म 'मास्टरपीस' में नजर आए थे.


बेटी आराध्या के साथ गणेश दर्शन के लिए पहुंचीं ऐश्वर्या राय बच्चन, भीड़ में हो गईं परेशान


अभिनेता ने करीब 500 मलयालम फिल्मों में काम किया और कई तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और हिंदी प्रोजक्ट्स का भी हिस्सा रहे. उन्होंने दो फिल्मों 'मिस्टर पवनई 99.99' और 'इथा ओरू स्नेहागथा' का निर्देशन भी किया.