केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आईं कंगना रनौत, डोनेट किए 10 लाख रुपए
नाइट शिफ्ट में लगातार शूटिंग करने के चलते कंगना इस बारे में कुछ भी कर पाने में ख़ुद को असमर्थ पा रही थीं. कुछ दिनों बाद जब कंगना को पता चला कि उनके पिता ने केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए अपना योगदान दिया है, तो ऐसे में कंगना ने भी फ़ौरन अपनी तरफ़ से सहायता राशि दान दी.
मुंबई: केरल में बाढ़ से उपजी त्रासदी ने पूरे देश को जैसे सन्न कर दिया है और बाढ़ पीड़ितों की बदतर हालत पर सोचने पर मजबूर कर दिया है. 'गॉड्स ओन कंट्री' के नाम से मशहूर केरल से आ रही आपदा की तस्वीरों ने कंगना रनौत को भी अंदर तक हिला कर रख दिया. ऐसे में कंगना ने केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए अपनी तरफ़ से जो संभव है, वो करने का फ़ैसला लिया. इस बारे में कंगना ने अपने पिता से विचार-विमर्श भी किया.
नाइट शिफ्ट में लगातार शूटिंग करने के चलते कंगना इस बारे में कुछ भी कर पाने में ख़ुद को असमर्थ पा रही थीं. कुछ दिनों बाद जब कंगना को पता चला कि उनके पिता ने केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए अपना योगदान दिया है, तो ऐसे में कंगना ने भी फ़ौरन अपनी तरफ़ से सहायता राशि दान दी.
इस बारे में सूत्रों ने कहा, "कंगना ने 10 लाख रुपये की सहायता राशि ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के ज़रिये केरल के मुख्यमंत्री सहायता निधि में दी." अपनी इस मदद के बाद कंगना ने कहा, "मैं इस देश के लोगों से कहना चाहती हूं कि जिस किसी की जो हैसियत हो, वो उस हिसाब से केरल के बाढ़ पीड़ितों की मदद में आगे आएं."
कंगना ने आगे कहा, " केरल के लोगों से मैं कहना चाहती हूं इस वक्त पूरा देश उनके साथ खड़ा है और उनकी बेहतरी के लिए दुआएं मांग रहा है. हम आपके दुख में शामिल हैं और आपके दर्द से इत्तेफ़ाक रखते हैं. भगवान की कृपा से आप सभी जल्द ही इस त्रासदी से उबर जाएंगे. वंदे मातरम्!"