VIDEO: ‘विंक गर्ल’ प्रिया प्रकाश ने लोगों से की भावुक अपील, कहा- केरल भी भारत का हिस्सा, मदद करें
अपने वीडियो संदेश में प्रिया प्रकाश ने कहा, “जैसा कि आप जानते ही हैं कि केरल इस वक्त बेहद मुश्किल घड़ी से गुज़र रहा है. कई परिवारों ने अपना घर गंवा दिया है और वह रेस्क्यू शेल्टर में रह रहे हैं. इसलिए आप जो भी योगदान दे सकते हैं, मेहरबानी करके केरल चीफ मिनिस्टर फंड में ज़रूर दें.”
![VIDEO: ‘विंक गर्ल’ प्रिया प्रकाश ने लोगों से की भावुक अपील, कहा- केरल भी भारत का हिस्सा, मदद करें Kerala Flood: Priya Prakash Varrier appeal for donate in kerela Relief fund VIDEO: ‘विंक गर्ल’ प्रिया प्रकाश ने लोगों से की भावुक अपील, कहा- केरल भी भारत का हिस्सा, मदद करें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/08/19172551/Priya-Prakash-Varrier.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: केरल में बाढ़ के कहर से लाखों लोगों की ज़िंदगी मुश्किल में फंसी हुई है. पिछले कई दिनों से हो रही मुसलाधार बारिश की वजह से राज्य के लगभग सभी ज़िले बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. राहत और बचाव का कार्य ज़ोरों पर चल रहा है. इस दौरान अब लोगों से ये अपील भी की जा रही है कि वह इस मुश्किल घड़ी में बढ़चढ़ कर केरल के लोगों की मदद को आगे आएं.
राजनेताओं से लेकर सिनेमा जगत की हस्तियों तक ने इस आपदा की घड़ी में केरल का साथ देने की अपील की है. इसी बीच तमिल फिल्म अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वरियर ने भी एक भावुक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें वह लोगों से केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद करने की गुज़ारिश कर रही हैं.
अपने वीडियो संदेश में प्रिया प्रकाश ने कहा, “जैसा कि आप जानते ही हैं कि केरल इस वक्त बेहद मुश्किल घड़ी से गुज़र रहा है. कई परिवारों ने अपना घर गंवा दिया है और वह रेस्क्यू शेल्टर में रह रहे हैं. इसलिए आप जो भी योगदान दे सकते हैं, मेहरबानी करके केरल चीफ मिनिस्टर फंड में ज़रूर दें.”
वीडियो संदेश के साथ ही प्रिया प्रकाश ने लिखकर भी लोगों से मदद की अपील की है. उन्होंने कहा है कि केरल भी भारत का ही हिस्सा है. इसलिए आप केरल के लोगों की ज़िंदगी को एक बार फिर से पटरी पर लाने के लिए जितनी मदद भी कर सकते हैं ज़रूर करें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)