मुंबई: केरल इस वक्त विनाशकारी बाढ़ से जूझ रहा है. राज्य का ज्यादातर हिस्सा पानी में डूबा हुआ है. लाखों लोग अपने घरों को छोड़कर राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं. ऐसी तकलीफ की घड़ी में केरल की मदद के लिए हज़ारों हाथ उठे हैं. पूरे देश और दुनियाभर से केरल के लोगों के लिए मदद आ रही है.


इस मुश्किल भरे समय में केरल के साथ सिनेमा के लोग भी खड़े नज़र आए. बॉलीवुड से लेकर साउथ तक के सितारों ने दिल खोलकर मदद की. अब बॉलीवुड निर्देशक रोहित शेट्टी ने केरल की मदद की है.


रोहित शेट्टी पिछले कुछ दिनों से अर्जेंटीना में थे. हाल में जैसे ही वह मुंबई पहुंचे उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष में 21 लाख रुपए डोनेट कर दिए. सूत्र ने कहा, “रोहित पिछले कुछ सालों से लड़कियों की शिक्षा और कैंसर के मरीज़ों की मदद करते आए हैं. रोहित शेट्टी का ऑफिस ऐसे चैरिटेबल संस्थानों और अस्पतालों के संपर्क में रहता है जो गरीबों का इलाज करते हैं. अब बिना शोर-शराबा किए रोहित ने केरला की मदद की है.”


आपको बता दें कि रोहित शेट्टी बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशकों में से एक हैं. रोहित शेट्टी ने कॉमेडी फिल्म सीरीज़ ‘गोलमाल’, ‘सिंघम’ और ‘सिंघम रिटर्न्स’, चेन्नई एक्सप्रेस और दिलवाले जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन किया है.


गौरतलब है कि रोहित शेट्टी से पहले शाहरुख खान (21 लाख), जैक्लीन फर्नांडीज़ (5 लाख), सुशांत सिंह राजपूत (1 करोड़), कंगना रनौत (10 लाख) जैसे कई सितारे केरल की मदद कर चुके हैं.