एक्सप्लोरर
Advertisement
केरल बाढ़: मदद के लिए आगे आए सुशांत सिंह राजपूत, डोनेट किए 1 करोड़ रुपए
बाढ़ से मची तबाही से जूझ रहे केरल की मदद के लिए अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, दुलकर रहमान और जैकलिन फर्नांडिस जैसी फिल्मी हस्तियां आगे आई हैं और योगदान दिया है. इन सितारों ने दूसरों से भी राज्य की मदद के लिए दान देने का आग्रह किया है.
मुंबई: केरल में बाढ़ प्रभावितों की मदद करने के लिए पिछले कुछ दिनों में बॉलीवुड से कई लोग आगे आए हैं. इसी कड़ी में सुशांत सिंह राजपूत ने अपने एक फैन के कहने पर 1 करोड़ रुपए दान किए हैं. सुशांत ने बैंक ट्रांजेक्शन का स्क्रीन शॉट भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने इस पोस्ट पर ‘जो तुम चाहते थे वह पूरा हुआ दोस्त, तुमने मुझे इस लायक बनाया है, इसलिए अपने आप पर गर्व करना, तुमने वही किया जिसकी जरूरत थी, ढेर सारा प्यार’.
सुशांत ने जो किया वह बताता है कि वह कितने सोफ्ट हार्ट वाले इंसान हैं. आपको बता दें हाल ही में सुशांत तीन प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. जिनमें केदरनाथ, सोन चिरैया और किजी और मैनी (द फॉल्ट इन अवर स्टार्स की रीमेक) शामिल हैं. किजी और मैनी के बारे में बात करते हुए सुशांत ने बताया कि इस फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबरा हैं जो इस फिल्म से अपने निर्देशन की शुरुआत कर रहे हैं. इसके साथ ही इस फिल्म के गाने ए आर रहमान द्वारा बनाए गए हैं. ये हस्तियां भी कर चुकी हैं केरल बाढ़ प्रभावितों की मदद बाढ़ से मची तबाही से जूझ रहे केरल की मदद के लिए अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, दुलकर रहमान और जैकलिन फर्नांडिस जैसी फिल्मी हस्तियां आगे आई हैं और योगदान दिया है. इन सितारों ने दूसरों से भी राज्य की मदद के लिए दान देने का आग्रह किया है. अमिताभ ने ट्वीट किया, "केरल में लगातार बारिश के चलते मची तबाही भयावह है. सैकड़ों और हजारों बहन-भाई बेहद तकलीफ में हैं. हमें केरल के लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए जितना योगदान कर सकते हैं, उतना करना चाहिए. मैंने किया है. आपको भी जरूर करनी चाहिए." जैकलिन ने केरल बाढ़ राहत कार्यक्रम के लिए काम कर रहे एनजीओ हैबीटेट फॉर ह्यूमैनिटी इंडिया को पांच लाख रुपये देने का फैसला किया है. उन्होंने अपने बयान में कहा, "केरल में बाढ़ से हुए विनाश को देखकर मैं बहुत दुखी हूं. मेरी संवेदना जरूरतमंद लोगों के साथ है. मैंने हैबीटेट फॉर ह्यूमैनिटी इंडिया के जरिए दान देने का फैसला किया है." ये भी पढ़ें- केरल बाढ़: UAE ने की अब तक की सबसे बड़ी मदद, दिए 700 करोड़ रुपए केरल बाढ़: 10 लाख बेघरों को बसाना और बीमारियों से मुकाबला बड़ी चुनौती केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए सामने आईं देह व्यापार में शामिल महिलाएं, दान किये 21 हजार रुपये
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
राजस्थान
साउथ सिनेमा
टेक्नोलॉजी
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion