Aarti Pillai Marriage: आपने बॉलीवुड से लेकर बिजनेसमैन तक, एक से बढ़कर एक शादियां देखी होंगी. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी शादी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके सालों बाद भी चर्चे हैं. ये कोई और नहीं बल्कि भारत के मशहूर बिजनेसमैन रवि पिल्लई की बेटी आरती पिल्लई की शादी की बात है. जिसे जिसने भी देखा उसके मुंह से बस एक ही शब्द निकला..'वाह'. 26 नवंबर 2015 को हुई इस भव्य शादी में 55 करोड़ रुपए खर्च हुए थे. आरती पिल्लई की शादी केरल के कोल्लम में रहने वाले आदित्य विशु के साथ हुई थी. जो इतनी शानदार और भव्य थी कि उसकी हर चीज की आज भी लोग तारीफ करते हैं. 


42 देशों से आए थे 30 हजार मेहमान


केरल के कोल्लम में रहने वाले आदित्य विशु के साथ में हुई. जिसमें देश के साथ विदेशों से भी मेहमानों ने शिरकत की थी. इस आलिशान शादी में 30 हजार मेहमान शामिल हुए थे. जिसमें सैमसंग और जापान गैस कॉर्पोरेशन के सीईओ भी शामिल थे. इस खास फंक्शन में शामिल होने कतर की रॉयल फैमिली भी आई थी.


55 करोड़ रुपए हुए थे खर्च


इस आलीशान शादी में 11 तरह के पाइसम और लजीज ट्रेडिशनल व्यंजन रखे गए थे. साथ ही बॉलीवुड सहित साउथ के कई कलाकारों ने इस शादी में अपनी प्रस्तुती से गेस्ट का मनोरंजन किया था. रवि पिल्लई ने इस शादी में पानी की तरह पैसा बहाया था. इस पूरी शादी में कुल 55 करोड़ रुपए खर्च हो गए थे. जो केरल की सबसे बड़ी शादी मानी गई थी. इस शादी में ममूटी से लेकर कई बॉलीवुड और साउथ स्टार्स शामिल हुए थे.


20 करोड़ में बना था मंडप


आरती की शादी में कमल थीम पर बनाए गए मंडप को साबू सीरिल ने डिजाइन किया था जो एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली' और 'मैग्नम ओपस' सहित कई फिल्मों के सेट डिजाइन कर चुके हैं. 75 दिनों में तैयार हुए इस मंडप को तैयार करने में 20 करोड़ रुपए का खर्च हुआ था. शादी के इस सेट को पहले मुंबई में मिट्टी में तैयार किया गया. जिसके बाद इसे प्लास्टर ऑफ पेरिस में तैयार किया गया. इस मंडप को उसकी लोकेशन पर ले जाने में 40 दिन का समय लग गया था.


बता दें, आरती ने इस शादी में मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई साड़ी पहनी थी. साथ ही उन्होंने जो भी गहने पहने थे वो सारे हीरे के थे. जिसे देखकर सभी की आंखे चकाचौंध रह गई थीं.


यह भी पढ़ें: Indias Got Talent: कंटेस्टेंट के सिर पर लगी आग! फटी रह गईं किरण खेर की आंखें, शिल्पा शेट्टी और बादशाह भी नहीं देख पाए ऐसा करतब