इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि ‘मेरे साथ-साथ कई लोग जरूरी चीजें बाढ़ प्रभावितों तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन हाईवे पर भारी ट्रैफिक के कारण सामान बैंग्लोर से आगे पहुंचा नहीं पा रहा है. कोच्चि एयरपोर्ट भी बंद है और कई जगहों पर भूस्खलन हो रहा है. ‘अगर हम किसी तरह मदद पहुंचा सकें तो बेहतर होगा’.
ईशा का कहना है कि उन्होंने और उनके सेलेब्रिटी दोस्तों और फैन्स से मदद के लिए आगे आने और ज्यादा से ज्यादा दान करने के लिए कहा है. बता दें कि ईशा एक मात्र एक्ट्रेस हैं जो केरल बाढ़ प्रभावितों के लिए इंस्टाग्राम पर इतनी सक्रिय हैं. ईशा ने डीनो मोरिया, सोनल चौहान, अली फजल के साथ-साथ कई लोगों को ये वीडियो रिपोस्ट किया है. ईशा लगातार केरल बाढ़ का अपडेट और उससे जुड़ा कंटेंट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं. ईशा फैन्स से भी लगातार केरल के लिए डोनेट करने की तमाम वेबसाइटों पर जाकर दान करने के लिए अपील कर रही हैं.
इंस्टाग्राम पर ईशा की लगातार कोशिशों से निश्चित कई लोग केरल के लिए दया महसूस करते हुए आगे भी आए हैं. जबकि कई सेलेब्रिटीज ने राहत राशि केरल सरकार को भेजी है. कई सेलेब्रिटीज के आगे आने के बाद केरल के लोगों को काफी राहत मिली है.
ईशा गुप्ता ने आखिरी बार फिल्म ‘कमांडो-2’ में देखी गई थीं. वहीं अब उनकी अपकमिंग मूवी ‘हेरा फेरी 3’, ‘टोटल धमाल’ में देखने को मिलेंगी, जबकि ‘पलटन’ में उनका गेस्ट अपीयरेंस होगा.
ये भी पढ़ें-
Kerala Flood: अमिताभ बच्चन ने 51 लाख रुपए के साथ डोनेट किए अपने जूते जैकेट और कपड़े
करीना कपूर खान ने खोला अपनी खूबसूरती का राज, कहा- कॉन्फीडेंस से आती है खूबसूरती
'भारत' में सुनील ग्रोवर के साथ रोमांस करती नजर आएंगी नोरा फतेही