उन्होंने एक वीडियो में कहा, "दोस्तों आपको पता है कि मैं कितनी प्राइवेट हूं, लेकिन मैं कुछ क्रेजी करने जा रही हूं. मैं आपको अपना फोन नंबर देने जा रही हूं, जो सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन आप जानते हैं कि मैंने इस बारे में पिछले हफ्ते पोस्ट किया था, मैं उस टीजीआईटी (थैंक गॉड इट्स थर्सडे) लव को मिस कर रही थी."
इस तरह से 'स्कैंडल' स्टार ने अपने दर्शकों संग साझा किया है कि पहले वह टीजीआईटी (थैंक गॉड इट्स थर्सडे) के वक्त हर गुरुवार को अपने फैंस संग गुफ्तगू करती थीं, लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाता है.
टीजीआईटी (थैंक गॉड इट्स थर्सडे) एक शो हैं जिसके आखिरी एपिसोड का प्रसारण अप्रैल, 2018 में हुआ था.