नई दिल्ली: अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'केसरी' के सेट पर अचानक आग लग गई, जिससे पूरा सेट जलकर राख हो गया है. हालांकि किसी व्यक्ति के घायल होने की खबर नहीं है. एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया कि जब यह घटना घटी, अक्षय कुमार वहां से जा चुके थे.

सूत्र ने कहा, "सेट पर एक भीषण युद्ध का दृश्य फिल्माया जा रहा था, तभी एक तेज विस्फोट की आवाज सुनाई दी, जिसके कारण आग लग गई. फिल्म की शूटिंग 10 दिनों में खत्म होने वाली थी." सूत्र ने पुष्टि की, "विस्फोट बहुत तेज था, लेकिन टीम के किसी सदस्य को चोट नहीं पहुंची."



फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है कि सेट जलने के बाद फिल्म निर्माता अब आगे क्या करेंगे. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. इससे होने वाले नुकसान का खुलासा भी अभी नहीं किया गया है. वर्ष 1897 के ऐतिहासिक सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित 'केसरी' का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं. फिल्मकार करण जौहर के 'धर्मा प्रोडक्शन' के बैनर तले बन रही इस फिल्म में अक्षय कुमार के अतिरिक्त परिणीती चोपड़ा भी प्रमुख भूमिका में हैं. 'केसरी' के 2019 में होली पर रिलीज होने की उम्मीद है.