एक्सप्लोरर
Advertisement
तीन दिन में 'केसरी' ने किया 50 करोड़ का आंकड़ा पार, जानें Box Office पर की अब तक कितनी कमाई
Box Office collection of Kesari: होली के मौके पर रिलीज की गई अक्षय कुमार की फिल्म केसरी ने रिलीज के तीन दिन में ही 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.
Box Office collection of Kesari: अक्षय कुमार के 'केसरी' को होली के मौके पर रिलीज किया गया है और इस फिल्म को होली के लॉन्ग वीकेंड का भरपूर फायदा मिलता नजर आ रह है. फिल्म ने जहां पहले ही दिन की कमाई से बॉक्स ऑफिस पर अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज कर लिया था.
वहीं, फिल्म की कमाई लगातार बॉक्स ऑफिस पर जारी है. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 21 करोड़ से ज्यादा की कमाई करते हुए इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड बनाया था. हालांकि अगले दिन यानी शुक्रवार को फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट दर्ज की थी लेकिन तीसरे दिन एक बार फिल्म ने बढ़त हासिल करते हुए शानदार कमाई की है.
Battle Of Saragarhi: जब 10 हजार अफगानी सैनिकों से भिड़े थे 21 सिख, ऐसी है 'केसरी' की कहानी
फिल्म ने पहले दिन 21.06 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे दिन गिरावट के साथ फिल्म ने 16.70 करोड़ की कमाई की. वहीं, अब तीसरे दिन बढ़त हासिल करते हुए फिल्म 18.75 करोड़ की कमाई की है. इस कमाई के साथ 'केसरी' ने तीन दिन में ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने अब तक कुल 56.51 करोड़ रुपए की कमाई की है.
'केसरी' को भारत में 3600 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है तो वहीं ओवरसीज में इसे 600 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. इस प्रकार फिल्म को वर्ल्डवाइड कुल 4200 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. फिल्म में अक्षय कुमार, परिणिति चोपड़ा मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है. बेमिसाल शौर्य की कहानी है अक्षय कुमार की नई फिल्म 'केसरी' आपको बता दें कि ये फिल्म वर्ष 1897 के ऐतिहासिक सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित है. 'केसरी' को भारतीय इतिहास ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी लड़ाई माना जाता है. इसमें सिख सैनिकों ने सारागढ़ी किला बचाने के लिए पठानों से अपनी आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ी थी. इस युद्ध में 36 सिख रेजिमेंट के 21 जवानों ने 10 हजार अफगान सैनिकों को धूल चटा दी थी.#Kesari shows an upward trend on Day 3 [Sat]... Metros pick up, mass circuits good... Big Day 4 [Sun] on the cards... Eyes ₹ 80 cr [+/-] *extended* weekend... Thu 21.06 cr, Fri 16.70 cr, Sat 18.75 cr. Total: ₹ 56.51 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 24, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रेम कुमारJournalist
Opinion