Kesari Box Office Collection Day 6: बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म केसरी धमाकेदार कमाई कर रही है. वीक डेड में इस फिल्म की कमाई में गिरावट आई है लेकिन फिर भी ये फिल्म 100 करोड़ के आस पास पहुंच गई है. मंगलवार को इस फिल्म ने 7.17 करोड़ की कमाई की और इसी के साथ ये फिल्म 6 दिनों में कुल 93 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है.


इस कमाई से डायरेक्टर, प्रोड्यूसर सहित पूरी स्टारकास्ट बहुत खुश है.






अब तक की कमाई


फिल्म की कमाई के आंकड़े मार्केट एनालिस्ट तरन आदर्श ने जारी किए हैं. उन्होंने लिखा है कि ये फिल्म कल या फिर परसों की कमाई के साथ 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है. वहीं डे-वाइज कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने पहले दिन 21.06 करोड़, दूसरे दिन 16.70 करोड़, तीसरे दिन 18.75 करोड़, चौथे दिन 21.51 करोड़, पांचवे दिन 8.25 करोड़ और छठें दिन 7.17 करोड़ की कमाई की. इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म 6 दिनों में 93.49 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है






वर्ल्डवाइड ये फिल्म 4200 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है जिसमें से घेरलू 3600 और ओवरसीज की 600 स्कीन्स हैं.


इस फिल्म ने 2019 के चार बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किया कर लिए हैं-


पहला रिकॉर्ड- पहले दिन 21.06 करोड़ की कमाई के मामले में ये फिल्म 2019 की सबसे बड़ी फिल्म होने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है.


दूसरा रिकॉर्ड- इस फिल्म ने तीन दिनों में 50 करोड़ कमाई का आंकड़ा पार करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. इस साल की रिलीज हुई कोई भी फिल्म तीन दिनों में इतना नहीं कमा पाई है.


तीसरा रिकॉर्ड- केसरी ने चार दिनों में 75 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. 2019 के लिए ये भी नया रिकॉर्ड है.


चौथा रिकॉर्ड- इस फिल्म ने ओपेनिंग वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. फिल्म गुरुवार को रिलीज हुई. चार दिनों के ओपेनिंग वीकेंड में केसरी ने 78.07 करोड़ कर चुकी है.


 


इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परिणिति चोपड़ा मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है. फिल्म को क्रिटिक्स ने अच्छा बताया है और रेटिंग भी अच्छी मिली है.


फिल्म के बारे में-


ये फिल्म वर्ष 1897 के ऐतिहासिक सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित है. 'केसरी' को भारतीय इतिहास ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी लड़ाई माना जाता है. इसमें सिख सैनिकों ने सारागढ़ी किला बचाने के लिए पठानों से अपनी आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ी थी. इस युद्ध में 36 सिख रेजिमेंट के 21 जवानों ने 10 हजार अफगान सैनिकों को धूल चटा दी थी.